biography

Sunil Setty With Daughter In Hindi सुनील शेट्टी और उनकी बेटी आथिया शेट्टी

पिताऔर बेटी का रिश्‍ता बहुत अलग और काफी खास होता है। बेटियां मां के ही नहीं बल्कि पिता की लाडली होती हैं। भारतीय फिल्म के एक्‍टर सुनील शेट्टी और उनकी बेटी आथिया का रिश्‍ता भी कुछ ऐसा ही है। Sunil Setty With Daughter

उससे पहले बता दे की सुनील शेट्टी को प्यार से लोग अन्ना भी कहते है,
सुनील शेट्टी अपनी बेटी आथिया के साथ बहुत कंफर्टेबल रहते हैं। और ये दोनों बाप बेटी से ज्‍यादा दोस्‍त की तरह पेश आते हैं ,लेकिन हर रिश्‍ते की तरह इन दोनों के बीच भी अनबन हो जाती है। पिता सुनील शेट्टी और बेटी आथिया के रिश्‍ते की कुछ खास और अनसुनी बातों के बारे में यहां बताया जा रहा है।

सुनील शेट्टी कहते हैं कि वो अपने पिता से काफी कम बात करते थे। ऐसा नहीं है कि वो मुझसे प्‍यार नहीं करते थे या उन्‍हें मेरी परवाह नहीं थी लेकिन उस समय पेरेंट्स बिना कुछ कहे ही अपने बच्‍चों से काफी कुछ क जाते थे इसलिए कभी ज्‍यादा बात करने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

Sunil Setty with Daughter

सुनील शेट्टी कहते हैं अपने बच्‍चों के साथ मैं दोस्‍त की तरह पेश आता हूं और हम लोग खूब मस्ती और बातें करते हैं। सुनील कहते हैं कि उनके बच्‍चे हर चीज के बारे में उनसे खुलकर बात करते हैं, अगर उन्‍हें कुछ नहीं पसंद तो वो ना कहने में भी हिचकिचाते नहीं है जबकि जब हम बच्‍चे तो हमें तो ना कहना ही नहीं आता था।आज कल के बच्‍चे अपनी जरूरतों और इच्‍छाओं को लेकर बहुत स्‍पष्‍ट हो गए हैं,और यही बदलाव एक पिता के रूप में मुझ में भी आया है।

‘DNA’ के साथ एक इंटरव्‍यू के दौरान सुनील शेट्टी से पूछा गया था कि उनकी बेटी आथिया कैसी हैं। इस पर एक्‍टर ने जवाब दिया कि उनकी बेटी बिलकुल उनकी तरह(सुनील शेट्टी) है। मैं समय का पाबंद हूं तो वो भी है और कौन-सा इंसान किस हद तक हमें परेशान कर सकता है, ये सब आथिया मेरी तरह ही सोचती है। Sunil Setty कहते हैं कि उनकी पुत्री का गुस्‍सा भी उन पर ही गया है।Sunil Setty With Daughter

Sunil Setty कहते हैं कि उनकी Daughter आथिया बेवजह ही बहुत स्‍ट्रेस लेती है जो उन्‍हें बिलकुल भी पसंद नहीं है। उनकी नजर में आथिया कभी भी किसी भी बात पर स्‍ट्रेस में आ जाती हैं, । उनके अनुसार छोटी-छोटी बातें भी आथिया को बहुत परेशान करती हैं।

यह भी पढ़े- सुनील शेट्टी का जीवन परिचय कैसे हीरो बना 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×