Life Style
Trending

Pushkar Raj Thakur 21 Sal Ki Age Me Bna Cororepati

Pushkaar Raaj Thaakur Biography In Hindi

Pushkar Raj Thakur 21 Sal Ki Age Me Bna Cororepati

 

मित्रों Pushkar Raj Thakur का जन्म Delhi मे1996 मे हुआ था, पुष्कर जी एक middle class Femily से आते है | friends पुष्कर राज ठाकुर की पढ़ाई Delhi के एक Private School से हुई और Collage की पढ़ाई इन्होने दिल्ली university से psychology honours से किया | friends पुष्कर बचपन से ही पढाई मे ज्यादा होशियार नहीं थे लेकिन pushkar सपने काफी बड़े देखा करते थे !आज वह पूरा भी कर चुके है |

Friends पुष्कर एक motivational speaker एवं एक business coach है इनका एक youtube channel भी है जिस पर वह लोगो को अपनी Life को सुधारने एवं आगे बढ़ाने के लिए कई video डालते है और लोगो को motivate भी करते है

Friends Pushakar Raaj Thakur का एक करोड़पति बनने का सफर जब वो नौ वी class मे थे तभी से शुरू हो गया था | क्यूकी pushkr हमेशा कुछ बड़ा करना चाहते थे तो उनके चाचा ने उन्हे कम्युनिकेशन skill के बारे मे बताया एवं सीखने के लिए कहा और पुष्कर ने यही किया वह 9th क्लास से ही अपनी कम्युनिकेशन स्किल पर काम करना चालू कर दिया |

Friends पुष्कर जब दशवीं मे थे तो उनकी teacher ने उन से कहा की तुम अपनी लाइफ मे कुछ नहीं कर सकते जो उन्हे काफी चुभी और 10th मे उन्होने ने काफी मेहनत की और अच्छे Marks से पास भी हुए |

Friends , पुष्कर ने एक Interview मे बताया की वह जब बारहवीं मे थे तो उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे यह कहकर छोड़ दिया की उनका कोई भविष्य नहीं है और वो बात पुष्कर को बहुत ही ज्यादा बुरी लगी तब उन्होने अपने कैरियर की तरफ ध्यान देना शुरू किया और अपने passion को खोज न चालू किया |

पुष्कर यह जानते थे की वह पढ़ने मे ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे इसलिए उन्होने 12th के बाद Bussness करने के बारे मे सोचा |
दोस्तों, पुष्कर जी महज 17years की Age मे एक बिज़नस करने के बारे मे सोच रहे थे जब ये बात उन्होने अपने पापा को बताई तो उनके पिताजी ने उन्हे सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा लेकिन पुष्कर को सिर्फ अपने सपने पूरे करने थे |

मित्रों, पुष्कर जी ने किसी की बात पर ध्यान नहीं दिया और जो अपनी कोमनिकेशन स्किल उन्होने सीखी थी उसी को वह एक इंस्टीट्यूट खोला बच्चो को सिखाने लगे और धीरे-धीरे उनके इंस्टीट्यूट मे बच्चो की संख्या भी बढ़ने लगी और इस तरह उन्होने उन इंस्टीट्यूट की तीन ओर Branch खोल ली जिससे वह अच्छे खासे पैसे कमाने लगे |

इन सब से पुष्कर को Income तो आ रही थी मगर वो इससे भी कुछ बड़ा करना चाहते थे और उन्होने communication skill training स्कूल्स मे देने के बारे मे सोचा और वह कई स्कूलो मे workshop के प्रपोजल के लिए जाने लगे जिस मे शुरुआत मे उन्हे काफी Schools माना कर दिया लेकिन आखिर मे एक school मे उन्हे मौका मिल गया और वह workshop काफी successful रही इसके बाद और Schools मे उन्हे workshop के लिए invite किया गया |

Pushkar Raj Thakur

Success

मगर वहा भी एक Regular Income नहीं थी और कुछ बड़ा करने की लालसा मे पुष्कर ने जितनी भी चीजे उन्होने सीखी थी सब को मिलाकर एक comprehensive course बनाया और अपने एक friend के पास उस से advise मांगने गए जो एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी मे काम करता था |

और उनके दोस्त ने वो सारे droback बताए जो मार्केटिंग फील्ड मे होते है क्यूकी वह उनके मित्र के घर पर गए थे, जहा उनसे ज्यादा age के लोग भी थे जो नेटवर्क मार्केटिंग फील्ड मे थे उनके दोस्त ने पुष्कर जी की ट्रेनिंग के बारे मे सुन रखा था जिससे उन्होने अपने distributer को ट्रेनिंग देने को कहा पुष्कर जी ने दोस्त की बात मानकर उसी समय वहा कुछ trening उन लोगो को दी जो उन लोगो को काफी पसंद आई |

पुष्कर के friends ने उन्हे नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस जॉइन करने को कहा क्यूकी पुष्कर जी को इस बिज़नस मे काफी potential नज़र आया और उन्होने यह बिज़नस जॉइन कर लिया और तीन महीने तक लगातार मेहनत की मगर कोई रिज़ल्ट पुष्कर जी को इस बिज़नस से नहीं मिला इसके बाद उन्होने इस बिज़नस को छोड़ने का मन बना लिया |

पुष्कर जी ने अपने गुरु को कॉल किया और इस बिज़नस के बारे मे सारी बाते बताई और उनके टीचर ने उन्हे इस बिज़नस को अच्छी तरह सीखकर करने को कहा और यही से पुष्कर जी की जीवन मे काफी बड़ा बदलाव आया और कुछ ही सालो मे पुष्कर उस कंपनी मे तो अच्छे कमाई करने वाले इंसान बन गए |

फ्रेंड्स कहते है बड़े सपने देखने वाले लोग अपने पैसे को invest करते है और यही काम पुष्कर जी ने किया अपने पैसे को उन्होने अलग-अलग जगह इन्वेस्ट किया और एक कंपनी चालू की जो आज उन्हे करोड़ो का बिज़नस देती

पुष्कर जी ने अपने काम से 3 करोड़ से ज्यादा लोगो को Motivate किया है। इनका एक Youtube Channel भी है और वह अपने Channel पर नेटवर्क मारकेटिंग, नेटवर्क मारकेटिंग में कैसे सफल होना है और MLM बिसनेस कैसे सुरु करे इन पर विडियो बनाते है।

Pushkar raj thakur wiki jivani

पुष्कर राज ठाकुर अपनी Network मार्केटिंग की स्टार्ट केवल 17 साल की ही उम्र में कर दी थी 21 साल की उम्र में, वह एक करोड़पति बन जाते है और 24 साल के उम्र में रिटायर हो जाते है। उनका ट्रेडमार्क पाठ्यक्रम का नाम “बैंग ऑन इन नेटवर्क मार्केटिंग” है। पुष्कर राज ठाकुर जी लगातार अपने Videos पर इस course को बढ़ावा देते है और यह शुरुआती नेटवर्क मार्केटर के लिए एक बहुत ही उपयोगी course है।

पुष्कर राज ठाकुर का वीडियो देखने के लिए यहाँ Click करें https://youtu.be/EVlQgmirnCg

दोस्तों अच्छा लगा हो पुष्कर राज ठाकुर जी की सक्सेस की कहानी तो comment करके जरूर बताये और लाइक कर दे धन्यवाद

Tags

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×