biography
Trending

Nawajuddin sidiki ka Biography नवाजुदीन शिदिकी का जीवनी

Nawajuddin sidiki ka film

Nawajuddin sidiki

Nawajuddin sidiki

Nawajuddin sidiki

User Rating: 3.4 ( 5 votes)

                                        नवाजुदीन शिदिकी

 

Nawajuddin siddiki
Nawajuddin siddiki

 

दोस्तो आज मैं बताने जा रहा हु एक ऐसे अभिनेता की जिसको Bollywood में अपने पहचान बनाने में करीब 11 साल से ज्यादा लग गए । लेकिन जब पहचान बन गया तो Desh  तो किया Videsh में भी इनकी पहचान बनगया । आज Bollywood से लेकर हॉलीवुड में लगातार काम कर रहे है ।

जी हा दोस्तो मैं बात कर रहा हु नवाजुदीन सिद्दीकी साहब की जिनका जन्म 19 may 1974 में UP के नगर के एक छोटे से कस्बे में जन्म हुआ गाँव का नाम बुढ़ाना है ।

Nawajudin सिद्दीकी के पिता किसान है उनके पिता अपने खेतों में गेहूं ईख और हरी सब्जी उगते थे और शहर जा कर मंडी में बेच आते थे । नवाजुद्दीन शिदिकी  सबसे बड़े है उनसे छोटे 8 भाई बहन है सभी भाई बहन पढ़े लिखे है और खेती बाड़ी भी करते है ।

Nawajuddin siddiqi  का गाँव अत्यन्त गरीब है वहां पर किसी भी तरह की सुविधा नही है । बिजली , रोड , पानी , की सुविधा नही है हालांकि  आज उसके गाव में सुविधाएं हो चुकी है । ऐसे गाँव से निकल कर nawajudin शिदिकी star बने ।

उनकी बहन बताते है कि nawajudin भाई पूरा साल पैसा इकठ्ठा करके रखते थे और ईद के मौके पर film देखे सहर जाते थे । नवाजुदीन बताते है कि उसके Village का mahol बेकार था वहाँ पर आए दिन चोरी डकैती गुंडा गर्दी होता रहता था ।  उस गांव में गन्ना और गन नाम से  डॉयलोग मशहूर है ,

गाँव मे नवाज को एकदम भी अच्छे नही लगते थे ,तो वह हरिद्वार चले गये । वहाँ जा कर B.sc पास की chemistry विषय से उसके बाद गुजरात चले गए वहाँ एक company में केमिस्ट के रूप में काम करने लगे । नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस काम मे थोड़ा भी मन नही लग रहा था लेकिन पैसे के लिए करना पर रहा था ।

एक दिन नावज्जुदिन और  ompany के ही दोस्त सभी मिल कर बाजार घूमने गये वहाँ एक जगह गुजराती नाटक हो रहा था । वह देखने लगे और इस natak को देखने के बाद इतना प्रभावित हुआ कि नवाजुदीन सिद्दीकी ने filmo में आने  को than लिया , और वह दिल्ली आगये National school ऑफ ड्रामा में चार साल तक नवाज अभिनय का trening लिया  और छोटा  छोटा अभिनय भी किया लेकिन उससे उसका खर्च नही निकल पाता था । फिर वह tv सीरियल में काम करने 2000 में mumbai आ गए , लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ ।

धारावाहिक में काम न मिलने के कारण उसका सवाला चेहरा और दुबला पतला होने के वजह से Reject हो जाते थे । अब नवाज आर्थिक और मानसिक रूप से टूट चुके थे । फिर Film इंडस्ट्री के ही सीनियर से रहने रहने के लिए घर मंगा सीनियर ने हा तो कर दिया लेकिन बोला भाई तुझे घर का सारा काम करना पड़ेगा, nawajudin सिद्दीकी ने बोला है हम कर लेंगे । इस तरह इस तरह नवाज को रहने के लिए घर मिल गया ।

वहाँ पास में ही नावज्जुदिन सिद्दीकी ने watchman की नोकरी कर ली सुबख से शाम तक duty किया उसके बाद Night को थिएटर करते थे । Nawajudin को जब लिड रोल नही मिल रहा था तो वह छोटे मोटे roll के लिए office के चक्कर लगाना शुरू कर दिया और छोटे मोटे रोल मिला भी वहाँ से शुरू हुआ फिल्मी करियर की शुरुवात

एक दिन ऐसा भी था nawaj के पास खाने के पैसे भी नही थे फिर भी वह सोचते कि मेरा मजाक उड़ाएगा सब लोग Nawajuddin सोचा जो भी होगा मैं यही रहूंगा और एक न एक दिन बड़ा Roll अवश्य मिलेगा ।

नवाजुदीन का फिल्मी करियर Nawajudin ke Filmi Career

अनुराग कश्यप ने nawaj का एक नाटक देखा और नवाज का एक्टिंग बहुत पसंद आया और वह एक फ़िल्म में नवाज का थोड़ा बड़ा roll दिया । उस रोल में Nawajudin ने बखूबी निभाया वही से नवाज उद्दीन शिदिकी सफलता के एक कदम आगे बढ़ चुके थे , नवाज को अब बारे और अच्छे एक्टिंग मिलना सुरु हो गया था । लेकि nawaj का इतने से मन नही भर रहा था और बड़ा करना चाहते थे ।

    Nawajudin sidiki के जुनून देख कर अनुराग कश्यप ने star बनाने को थान लिया और Gangs of Vassepur में मुख्य भूमिका का मौका दे दिया । वहाँ से nawaj उद्दीन स्टार बने और एक पर एक Superhit फ़िल्म Bollywood को दिया । मांझी द माउंटेन , अपने एक्टिंग से दर्शको का दिल जीत लिया । फिर Bajrangi bhaijaan में salman khan के साइड रोल में एक News Reporter के रोल में काम किया नावज्जुदिन काम किया जो कि सबको पसंद आयी ।

Tags

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×