
Bhojpuri मूवी में अपनी दमदार अभिनय और सुरीली गायिकी के लिए फेमस हिट मशीन खेसारी लाल यादव का एक गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. सही पकड़ले बाड़ [Sahi Pakadale Badu] Youtube पर Song खूब धमाल मचा रहा है
Khesari lal Yadav के साथ इस गाने में Bollywood सेंशेसन हनी बी ने भी अपनी आवाज दी है. इन दोनों की जोड़ी ने इस Bhojpuri Song को सुपर हिट बना दिया है. खेसारी लाल के Song का उनके चाहनेवाले बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. साथ में Hany Bee की मीठी आवाज का होना किसी भी भोजपुरी प्रेमी के लिए बोनस से कम नहीं है.
खेसारी जी Acting के साथ-साथ एक बहुत अच्छी सिंगर भी हैं. वहीं हनी बी की आवाज के दीवाने पूरी दुनिया में लोग हैं, आए दिन Social Media पर इन दोनों के Song ट्रेंड होते रहते हैं. इस गाने का Video बॉलीवुडिया Style में तैयार किया गया है जिसमें हीरो और हीरोइन के बीच की केमिस्ट्री बेहद दमदार लग रही है. इस Song को Youtube पर JP Star Pictures Bhojpuri के official चैनल पर रिलीज़ किया गया है. Bhojpuri के इस हिट गाने को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा के Views मिल चुके हैं. जो कि लगातार बढ़ता जा रहा है.
खास बात ये है कि इसे 4 दिसंबर को हीं Youtube पर Uplod किया गया है. इस गाने को अबतक 18K से ज्यादा के लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं.
Khesari lal yadav photoBHOJPURI सिंगर खेसारी लाल यादव और हनी बी का न्यू सांग Youtube पर रिलीज हुआ है, जिसका नाम ‘सही पकड़ले बाड़ू’ है. इस नए भोजपुरी गाने को लिखे है आजाद सिंह ने. इस गाने के वीडियो में हीरोइन ने अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना लिया है.
इस Song का म्यूजिक दिया ओम झा (Om Jha ) ने दिया है. इस वीडियो को Director मनोज नारायण ने किया है. वहीं Video को कोरियोग्राफ कविराज ने किया है. लोगों को इस भोजपुरी सांग का वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस गाने के रिलीज होने के 2 दिन बाद ही यह Viral हो गया है. यूट्यूब पर इस भोजपुरी सांग को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
Khesari lal yadav के सांग का उनके चाहनेवाले बेसब्री से इंतजार करते हैं. साथ में हनी बी की आवाज का होना किसी भी भोजपुरी दर्शक के लिए बोनस से कम नहीं है.
सही पकड़ले बाड़