biography
Trending

Khesari lal ke Bhojpuri film | खेसारी लाल यादव का बायोग्राफी

Khesari lal yadav song

Khesari lal ke Bhojpuri film -आज हम बात करने वाले है भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के बारे में एक गरीब परिवार में पैदा हो कर इस मुकाम पर कैसे पहुचे कलखेसरी लाल यादव

कभी दूध बेचने का काम क्या कभी भैसों का चराने का काम क्या तो कभी लिट्टी चोखा बेचने का काम क्या लेकिन अपने पैसन को म्यूजिक का हर हाल में पकर कर रखा जितना प्यार उन्होंने म्यूजिक से क्या बचपन से ले कर आज तक उसी म्यूजिक ने खेसारी लाल को लाखों हजारो लोगो को दिल मे बसा लिया ।

आज खेसारी लाल सुपर स्टार है । खेसारी लाल यादव का जन्म 6 मार्च 1986 में बिहार के एक छोटे से गाँव मे गरीब परिवार में हुआ ।उनका दूसरा नाम शत्रुघ्न यादव है । उनके पिता जी दिन में चने बेचने का काम करते थे और रात में सिक्योरिटी गार्ड का जॉब करते थे।

khesari lal yadav
khesari lal yadav

 

खेसारी लाल की माँ ने 7 बच्चों को पाला है ! खेसारी लाल यादव जी का चाची जी का जबसे निधन हुआ है, उनके चार बच्चे और साथ मे खेसारी भाई बहन सबको खेसारी लाल के माता जी और पिता जी ने ही पाला है ।

गरीब परिवार था बहुत तकलीफे थी बहुत कठिनाई थी फिर भी खेसारी लाल ने हर हाल में हर काम करके कोशिश की है अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी परवरिश दे । खेसारी लाल यादव 6 सात साल के थे तब से उन्होंने दूध बेचने का काम। अपने भैसों को चराना पिताजी के कामो में मदद करना ये सब सुरु कर दिया था ताकि वो घरवालो की मदद कर सके ।

घर मे 2 रुपये के मदद कर सके लेकिन बचपन से म्यूजिक में रुचि रहा है खेसारी लाल यादव की । गाँव मे जो कीर्तन रामायण महाभारत गाते है उनके साथ गाना गाने सीखते थे । उनके साथ शो करना सुरु किया छोटे छोटे स्टेज शो में जाने लगे । उनको 20 रुपये दिए जाते थे कभी कभी खुश हो कर 10 20 और दे देते थे ।

10 बिस रुपये खेसारी लाल यादव के लिए बहुत होते थे।

khesari lal yadav
Khesari lal ke Bhojpuri film

रात में प्रोग्राम करके सुबह स्कूल जाना अपनी ही कमाई हुई पैसों से अपनी पढ़ाई का खर्चा निकल लेते थे । बहुत कोशिशों के बावजूद घर के हालात सुधार नही रहे थे , ऐसे ही समय निकलता गया पता नही था कि कभी ये हालात बदलेंगे की नही बदलेंगे ।

khesari lal ka bhojpuri

आगे चल कर खेसारी लाल यादव दिल्ली आ गया वह उन्होंने लिट्टी चोखा बेचने का काम सुरु किया, फिर शादी हुई शादी होने के बाद वो उनकी माँ पिता जी पूरा परिवार मिल कर लिट्टी चोखा बेचने लगे । दिल्ली में एक छोटे से घर मे रहता था । एक परिवार वहाँ भी छोटे छोटे स्टेज शो में जाया करते थे ।

म्यूजिक को नही छोड़ा था उन्होंने सालो बीत गए ऐसे बस इसी उम्मीद में कई हालात बदलेंगे मेरा वक्त भी आएगा काम करते गए करते गए, ऐसे करके उन्होंने 10 बारह हजार रुपये जमा किया और अपना खुद का कैसेट निकाले , इस उम्मीद के साथ कि अब कुछ हालात बदलेंगे लोग मुझे पहचानने लगेंगे काम मिलना सुरु हो जाएगा ।

सायकल पर खुद कैसेट ले कर दुकान दुकान जा कर कैसेट देते थे। लोग कैसेट हो फेक देते थे गाली गलौज भी दे देते थे। ये सारी चीजें इन्होंने अपने कैरियर में देखी है । Khesari lal yadav Biography

khesari lal yadav
khesari lal yadav

जब कभी खेसारी लाल यादव को पता चलता था कि कही पर शादी या कोई फक्शन है या कोई प्रोग्राम चल रहा है या dj आया हुआ है तो वह कैसेट ले कर जाते थे, उनसे रिक्वेस्ट करते थे कि भैया हमारा भी गाना बजा दो लोग सुनेंगे तो पहचान मिलेंगे थोड़ी लाख कोशिश करने के बाद भी खेसारी लाल को कामयाबी नही मिली ।

कैसेट बनाये न नाम हुआ नही काम मिलना सुरु हुआ नही पैसा वापस हुए पूरा का पूरा लॉस हो गया।

लेकिन खेसारी लाल हार मानने में से नही था फिर से काम करना शुरू किया ,फिर से  पैसे जोरे 25 हजार इक्क्ठा करके दूसरा एल्बम बनाये और मार्किट में उतारा की अब कुछ बदल जायेगा । लेकिन रिजल्ट वही का वही रहा हां इस एलबम से सक्सेस तो नही मिली पर थोरे बहूत लोग जानने लगे थे और कंपनी से काम मिलना शुरू हो गए थे । अब उनका गाने के लिए पैसे लगाने नही परते थे कंपनी पैसे लगाते थे ।

khesari aur kajal raghwani hits

कई एल्बम निकले फिर उनका एक सांग आया माल भेटि मेला में और बोलबम का एल्बम , ये एल्बम से खेसारी लाल को रातो रात पहचान मिल गई अब खेसारी लाल की जिंदगी बदलने की शुरुवात हो गई थी । किसमत ने कान में आकर बोल दिया था  बेटा आ गया तेरा वक्त दिखादो किया कर सकता है तुम । Khesari lal yadav Biography

अब खेसारी लाल यादव बहुत सारे अल्बम गाये और बहुत सारे गाने सुपर डुपर हिट भी हुए अब बारी था फ़िल्म का ।

आलोक सिंह जो बलिया के रहने वाले थे उन्होंने खेसारी लाल यादव को पहला ब्रेक दिया फ़िल्म का नाम “साजन चले ससुराल ”  लेकिन उस टाइम खेसारी लाल को डांस एक्टिंग फाइटिंग उतना आता नही था लेकिन धीरे धीरे करते सीखते गए काम ने काम सिखाया । खेसारी लाल यादव बहुत मेहनती है । काम करते गए करते गए एक दिन ऐसा आया कि लगातार 3 फिल्मे सिल्वर जुबली हुई , उसके बाद आज तक खेसारी लाल ने पीछे मुड़ कर नही देखा ।

Khesari lal ke Bhojpuri film holi

दोस्तो आप सभी तो जानते ही हैं की खेसारी का गाना नेट पर आते ही कड़ोड़ की व्यूज़ आते है अभी हाल फ़िल्हाल मे होली का गाना आया गजब का रेस्पौंस रहा खूब पॉपुलर हुआ। भतिज्वा के मौसी जिंदाबाद

Khesari lal ke new song

अगर यह पोस्ट अच्छा लगा तो लाइक जरूर करे ।

धन्यवाद ।।

Tags

Related Articles

13 Comments

  1. Wow, marvelous weblog structure! How lengthy have you been running a blog for? you made running a blog look easy. The entire look of your website is excellent, as neatly as the content!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×