film kaise likha jata hai || filmitopnews || फ़िल्म का स्क्रिप्ट कैसे लिखते है।। फ़िल्म का कहानी कैसे लिखा जाता है ।।
Article kaise likha jata hai || filmitopnews

seen no. film- sindur aur arthi
स्थान – आने जाने का रास्ता filmitopnews।[ सोनिया बाजार से वापस आ रही है उसके हाथ मे सब्जी का झोला है। कुछ दूरी पर बलवीर नामक गुंडा शराब पी रहा है वह उस इलाके का बहुत बड़ा अपराधी है। उसकी नजर सोनिया पर पड़ती है। उसकी नियत खराब हो जाता है ]
बलवीरा- रास्ता रोक कर) – ओ छप्पन छुरी उधर कहा जा रही है ( सोनिया की कलाई पकड़ कर) आ मेरी बुलबुल मेरे बाहों में ।
सोनिया- हाथ खीचते हुए) तुम कौन हो और किया चाहते हो।
बलवीरा – तुम्हे शर्म नही आती । तुम्हारे घर मे माँ बहन नही है।
बलवीरा – शराब पी कर ) हा है , माँ बहन है। मगर तुम्हारे जैसा ! खूबसूरत बीबी नही है ( तारीफ करते हुए) अरे वाह ऊपर वाले ने किया कयामत बनाई है । जी करता है एक किश ले लू । ( चुम्मा लेना चाहता है )
सोनिया- (थप्पड़ मरते हुए) बदतमीज कहिका । मैं तुम्हारा खून पी जाऊंगी।
बलवीरा – गाल सहलाकर ) अरे वाह किया खूब सूरत अदा है । नखरे तो बहुत दिखती है( क्रोध में) बलवीरा पर हाथ उठाने का अंजाम जानती हो? आज मैं तुम्हारे सारे अरमान तोर दूंगा। ( जबरदस्ती करता है सोनिया दांत काट लेती है) filmitopnews तुमने मुझे दांत काट ली ? अब तुम्हे कोई नही बचा सकता है। तुम्हारे इस खूब सूरत जिस्म से जी भर कर मज़ा लूंगा।
सोनिया- चीखते हुए) बचाओ !बचाओ , कोई मुझे बचाओ।
बलवीरा -हा हा हा हा । खूब चिल्लाओ मगर कोई नही आएगा।
सोनिया – पुनः चिलाती है) बचाओ ,बचाओ ।। बचाओ
( इंस्पेक्टर राजन का प्रवेश) राजन- अबे गीदड की औलाद । तुम्हारे ये मजाल । filmitopnews
बलवीरा – मैं कहता हूं अपनी जान बचा कर निकल लो वार्ना
नही तो यही गार दूंगा।
राजन- साले तुम्हे इतनी मार मरूँगा की तू किसी लड़की को छेड़ना तो किया आंख उठा कर भी नही देखेगा। बलबीर – मेरा नाम है बलवीरा जानते हो इंस्पेक्टर , बलवीरा से टक्कर लेने मौत को बुलाना । ( जोर से) filmitopnews बलवीरा उस फौलाद का नाम है जिसे भी अपनी बाजू में ले लेता है उसे कुचल देता है।
राजन ( हस्ते हुए) साले, गीदर भी शेर का खुवाब देखता है। राजन उस इंस्पेक्टर का नाम है जिससे तुम किया मौत भी दुहाई मांगता है।
बलवीरा – अरे इंस्पेक्टर तुम अपना रास्ता नाप लो । कियु फ्री में अपना जान गवाना चाहते हो। जाओ तुम्हारी बीबी तुम्हारी रास्ता देखती होगी।
राजन- बलवीरा , अपनी जुबान पर लगाम दो वार्ना इस मौत मरूँगा की तुम्हारा बाप भी पहचाने से इनकार कर देगा। तुम्हारी तलाश मुझे बहूत पहले से थी जब तुम हवलदार राम सिंह का कत्ल किया था। आज मैं तुमहर वो हाल करूँगा की तुम तो किया तुम्हारी मौत भी मुझसे पनाह मांगेगी।

बलवीरा- इंस्पेक्टर लगता है तुम्हारी मौत सर चढ़ कर बोल रहा है। मुझे अब तुम्हे यमराज के पास भेजना ही पड़ेगा।
( दोनों में जम कर मारपीट होती है बलवीरा की मुह से कहीं बहने लगता है अचानक बलवीरा इंस्पेक्टर को पैर फस कर गिर देता है और चाकू निकाल कर )
बलवीरा- बोल इंस्पेक्टर मौत किसके सामने नाच रहा है। अब तुमको यमलोक का टिकट दे ही देता हूं।
सोनिया- ( बलवीरा को रोकते हुए ) नही
( तभी हवलदार का प्रवेश)
हवालदार-( पिस्तौल तानकर ) खबरदार बलवीरा अगर जरा सा भी हरकत करने की कोशिश की तो तुम्हारे भेजे में इतना गोली भर दूंगा की , तुमरा भेजा नही भजिया बना दूँगा ।
राजन- (उठकर) हवलदार इसे ले जा कर हवालात में बंद करदो साले को ,मालूम पड़ जायेगा आटा चावल का भाव।
बलवीरा – इंस्पेक्टर । याद रखना , इस दुनिया मे ऐसी कोई जेल नही जो बलवीरा को कैद कर सके । मैं जिस दिन बाहर आऊंगा उस दिन तेरा सर धर से अलग कर दूंगा। filmitopnews
राजन- ( एक झापर मरते हुए) ले जाओ मेरे नजर के सामने से । ऐसे काल कोठरी में बंद करो कि इसे सांस लेना भी मुहाल हो जाय। ( दो तीन हवलदार रहता है बलवीरा को घसीट कर ले जाता है)
सोनिया- सर । अगर आप सही वक्त पर नही आते तो पता नही किया हो जाता (रोने लगती है)
राजन – दिल छोटा मत करो । जबतक इंस्पेक्टर राज जिंदा है तब तक कोई किसी का बाल भी बांका नही कर सकता। कुछ पल रुक कर । तुम्हारा नाम किया है ।
सोनिया- जी मेरा नाम सोनिया है । (उदास) आप उदास कियु हो गए सर ।
राजन- सोनिया तुम नही जानती मैं कितना बदनसीब हु । मैं आज तक बहन का प्यार के लिए कितना तरपा हु ? मेरी भी एक बहन थी जिसका नाम भी सोनिया था , पर वह बरसो पहले दुनिया से चल बसी तब से आज तक ये कलाई सुनी है । राखी के वास्ते किया तुम मेरी बरसो की अरमान पूरा कर सकती हो ?
सोनिया- (आश्चर्य से) इंस्पेक्टर साहब ! आप महान है , मैं आपका हर अरमान पूरा करूंगी । आपने तो मुझे जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी दी है। ( सोनिया अपनी दुप्पटा फार कर राजन की कलाई पर बांध देती है ) filmitopnews
राजन- सोनिया एक तरफ तो राखी बांध कर भाई बनाती हो और दूसरी तरफ इंस्पेक्टर साहब कहती हो। भाई कितना भी बड़ा क्यों न बन जाये बहन के लिए भाई ही रहता है ।
सोनिया- ( खुशी से ) भैया ।
राजन – जाओ सोनिया । तुम घर जाओ , तुम्हारी माँ तुम्हारी राह देख रही होगी।
सोनिया- क्या आप मेरे घर नही चलिएगा भैया ?
राजन – जरूर चलूंगा पर इस वक्त नही । अभी मुझे पुलिस चौकी जाना है ।।
levitra euroclinix
Kann Viagra Suchtig Machen
buy stromectol
Stromectol
If you desire to get
a good deal from this post
then you have to apply such methods to your won webpage.
Great post. I used to be
checking constantly this weblog and I’m inspired! Very helpful information specially
the closing part :
) I take care of such information much.
I used to be seeking this particular information for
a very lengthy time.
Thank you and good luck.
can priligy cure pe