झारखंडसाहेबगंज

ASI को मारी गोली। Sahebganj News | साहेबगंज मे सामूहिक दुस्कर्म

FILMI TOP NEWS

ASI को मारी गोली। Sahebganj News

बोरियो से अपहत् कारोबारी अरुण कु शाह की तलाश में पहुँची बरहैट पुलिस की टीम

पर बीते दिनों शनिवार दोपहर बोरबंध हटिया के नजदीक अपराधियों ने गोली चला दी।

इस घटना मे थाने के सअनि चंद्राय सोरेंन के पेट मे लगी।

उनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जाती है। वही बरहैट थाना प्रभारी

हरीश पाठक भी जख्मी हो गए है। जख्मी सोरेंन को बरहैट के ही समुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया।

वहां प्राथमिक इलाज के तुरंत बाद उन्हे साहेबगंज सदर हॉस्पिटल रेफर किया गया।

शाम को उन्हे संथाल परागण के DIG नरेंद्र कु ० सिंह के निर्देश पर हेलिकॉप्टर के द्वारा बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया।

सूचना मिलते ही एस पी अनुरंजन क्रिस पोट्टा, साहेबगंज  एसडी पी ओ विजय आशीष कुजुर् व बरहरवा SDPO घटना स्थल पर पहुँचे।

20 जून को बोरियो थाना रोड स्थित रहने वाले अनाज व्यापारी अरुण शाह को अपराधियों ने अपहरण कर लिया था।

अपहरण कर्ता ने उनके परिवार से तीस लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है।

पुलिस मामले की जांच परताल कर रही थी। तभी पता चला कि सुरेंद्र सोरेंन और पूजा भी गायब है।

सभी को तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

शनिवार को बरहैट और बोरियो पुलिस डुग्गु बाथान गाँव पहुची थी।

वहाँ से सभी लौट रहे थे। इसी क्रम मे बोरबंध हटिया के पास एक घर मे छिपे अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया।

 

  • पहले सामूहिक दुष्कर्म फिर केस उठाने को फायरिंग

Sahebganj News -( राजमहल)

राजमहल के नवाबड्योड़ी मे सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई । और उनके परिवार वालो के साथ शुक्रवार की रात मारपीट की।

उनके घर पर फायरिंग की गई, पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी भी दिया।अपराधियों ने उनकी छोटी बेटी को अपहरण करने की भी धमकी दिया।

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जांच की साथ ही वहाँ पर तीन खोखे भी बरामद किया।

पीड़िता की पिता ने 5 हमला की पहचान क्या है।साथ ही उनके द्वारा प्रथामिक दर्ज कर ली गई गई है।

पुलिस ने एक मोहम्मद सेताब शेख को गिरफ़्तर किया है,

बतादे की छात्रा के साथ 25 मई को सामूहिक दुस्कर्म किया गया था।

इस मामले मे फौजी समेत तीन लोग आरोपित है, तीनो वर्तमान मे जेल मे है।

पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज की गई केस मे कहा गया की शुक्र वार को रात 12 बजे एक दर्जन से अधिक लोग घर के भीतर घुस गए।

और गाली गलौज करने लगा और धमकी की केस नही उठाया तो अगली बार सीधे गोली मार दी जायेगी।

साहेबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा शनिवार को पीड़िता के घर पहुँच कर

मामले को जाना और परिवार को सुरक्षा देने के निर्देश दिया।

 

Tags

Related Articles

7 Comments

  1. We’re a gaggle of
    volunteers and opening a new scheme in our community.

    Your web site offered us with useful information to
    work on. You have done a formidable
    activity and our entire group shall be grateful to you.

  2. I have learn some excellent stuff here.
    Certainly worth bookmarking for
    revisiting. I wonder how a lot effort you place to make this sort of
    fantastic informative website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×