Amlesh Nagesh Comedy King Ko Kamyabi Kaise Mila 2022
AMLESH NAGESH FUNNY 2022

- जिंदगी की भाग दौड़ में लोग आज मुस्कुराना भूल जा रहे हैं वही एक शख्स ऐसा भी है जिसके छोटे से कारनामे पर बच्चे तो बच्चे बूढ़े भी ठहाका मार के हंसने लगते हैं। Amlesh nagesh का एक बेहद जाना माना आर्टिस्ट है जिसका ना आप में से ज्यादा youngester ने सुना होगा , नाम है Bhuvan Bam और जिसका youtube channel का नाम है BB Ki Vines। इसी का छत्तीसगढ़ी वर्जन है CG Ki Vines
भुवन जी इंडिया का चर्चित टॉप Youtubers में से एक हैं। Bhuvan Bam Net Worth इंडिया में सबसे अधिक है इनकी इनकम करीब हर माह 25 Lakh तक की कमाई हो जाती है। Youtube चैनल पर 20.6 miliion से ज्यादा Subscriber हैं।
अब बात करते हैं इसके छत्तीसगढ़ी वर्ज़न की, जी हां आज हम जानेंगे छत्तीसगढ़ के कॉमेडी के राजा कहे जाने वाले अमलेश नागेश के बारे में |
अमलेश जी का परिवार –
Amlesh Nagesh के फेमिली में उनके माँ पापा और भाई एवं बहन भी हैं। अमलेश nages शादी शुदा है, उनकी पत्नी और 1 बच्चा है, जो उनके काम में बहुत ही प्रेरित करते हैं और उनका हौसला देते है उन्हें आगे बढ़ाने में लाभदायक साबित हो रहा है। अभी हाल ही में अमलेश नागेश के सिस्टर की शादी हुई है जिसका video आप अमलेश नागेश के Youtube Channel पर देख सकते हैं। इसमें और भी चैनल के कलाकार भी शामिल हुए थे।
Amlesh nagesh ko popular
हास्य कलाकार अमलेश नागेश अपने इस कॅरियर की स्टार्ट Musically नाम का Short Video Making Apps से की जिसमें वह बहुत सारे Comedy Videos बनाकर अपलोड करता था। छत्तीसगढ़ की लोग इसे बहुत पसंद करती थी और छत्तीसगढ़ के अलावे और आसपास के state में अमलेश नागेश के comedy video को बहुत पसंद किया जाता था और लोग अपने facebook Account, twitter whatsapp में भी शेयर करते थे। tiktok एप आने के बाद अमलेश नागेश का Video और भी Popular होने लगा अमलेश नागेश का video लगातार छत्तीसगढ़ी कॉमेडी वीडियो में वायरल होने लगा लोग ज्यादा से ज्यादा शेयर करने लगे क्योंकि उनका वीडियो ही ऐसा था ही जो शेयर करने पर मजबूर कर दे
Life Style
आपको पता ही होगा दोस्तों कि छत्तीसगढ़ कृषि पर आधारित ग्रामीण जीवन शैली का प्रदेश है। यहां अधिकतर लोग किसान है और खेती से जुडी काम करते है या मजदूरी किया करते हैं। अमलेश नागेश का फेमिली मिडिल कृषक परिवार है। वे बचपन से ही ऐसे परिवेश में अपना जीवन यापन सुचारू रूप से करते है । वे जंगल में अपने femily वालों के साथ महुआ आम लीची कटहल फल इकठ्ठा करते है। उनका जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा है।
टिक टोक वीडियो
वे सुरुवाती दौर से ही Photography का शौक रखते थे और एक Studio में Photographer के रूप में काम करते थे। यही से वे
एक्टिंग के दुनिया में Entry किया और Musically और Tiktok के द्वारा अपने Acting का लोहा मनवाया।
My First Youtube Channel
पहले यूट्यूब चैनल का नाम “JOHAR CHHATISGHAR” था, जो की बहुत ही ज्यादा Popular था लेकिन कुछ Invalid CLICKBAT के कारण उनका जो Adsense है वो Permanently DISABLE कर दिया गया। इसमें Subscriber को हाईड कर दिया गया है और 9,303,429 Views आया है। Total Video – 22 MOST POPULAR VIDEO –
भोजपुरी हीरोइन काजल राघवानी बॉय फ्रेंड्स- पढ़े
1 अलकरहा दुनिया (1.7 M View)
2 मोबाइल (1.1 M View)
3 किसान (853K View)