Amit mishra Blogger अमित मिश्रा ब्लॉगर को खाने को नहीं मिलता है आज 10लाख महीना कमाते है। 2022
अमित मिश्रा ब्लॉगर का कमाई

Amit mishra Blogger अमित मिश्रा ब्लॉगर को खाने को नहीं मिलता है आज 10लाख महीना कमाते है।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अमित मिश्रा Amit Mishra blogger सायद आज से पहले हमको यूट्यूब पर बोलते हुए सुना होगा मैं एक ब्लॉगर हूं डिजिटल मार्केटर हूं।
Amit Mishra kaise Bana crorepati
- ऑनलाइन बिजनेस के अच्छी समझ के दम पर मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं । और ये समझ दोस्तों मुझे जिंदगी के तमाम हुनर से आई है।
मेरे इस सफर की शुरुवात होती है मैं एक गरीब परिवार से हूं, मेरे फेमिली की हालत ऐसी थी कि हम सब एक छोटे से रूम में रहते थे। जहां पर मेरा पिता जी मां और मेरा छोटा भाई । मेरा एक छोटी सी किराने की दुकान थी।
हमारी फेमिली की कंडीशन अच्छी नहीं थी की हम अपनी जिंदगी को एक अच्छे लाइफ स्टाइल जी सके, बहुत ही लाचार वाली स्थिति थी। गरीबी देखी थी , पिता जी दुकान संभालते थे और मन में एक सवाल आता था की मैं भी कुछ करूं ।
मैं भी पापा का मदद कर सकूं , लेकिन मैं क्या कर सकता था मैं सिर्फ़ दुकान पर बैठ सकता था। उसके अलावा मेरे पास और कोई चारा नहीं था। तो मै दुकान पर बैठा करता था।उसी के साथ साथ दिमाग में ये चलता था कि की यार कैसे पापा का मदद कर सकते हैं। मैं एक स्टूडेंट था इतना अच्छा पढ़ाई में नहीं था।
जैसे तैसे मैंने स्कूल पास किया मेरे मन में बैचैनी होने लगी की कुछ तो करना है। पिता जी कि हेल्प कर ना है फेमिली को स्पोर्ट करना है। मैंने सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करने लगा। उसके बाद जो समय मिलता था मैं दुकान पर बैठा करता था।तो एक सपना था की जिंदगी कुछ अच्छा करना है।
अमित मिश्रा blogger course
दोस्तों कुछ दिन गुजर जाने के बाद मुझे BCA के बारे में पता चला कि बि सी ए किया है । और मुझे एक पता चला कि bca करने के लिए लैपटॉप चाहिए बस यही बात मेरे दिमाग में बैठ गया। अब लैपटॉप के लिए मैंने मन बना लिया की मुझे लैपटॉप लेना है । बस यही कारण से मैने बीसीए का फॉर्म भरा।
जैसे तैसे फिश का जुगाड किया सारी चीजे हुआ मां कि जेवर गिरवी रखनी पड़ी, किसी तरह से मुझे एडमिशन मिल गया। और फिर किसी तरह पापा लेपटॉप का भी पैसे जुटाए और मुझे लेपटॉप मिल गया।
एडमिशन लेने के बाद भी मेरे दिमाग में एक ही बात धूम रहा था की मैं पापा का हेल्प कैसे करूं अब तो और टेंशन बढ़ गया। मैं हमेशा सोचता था की क्या करूं किया करू फिर मेरे दिमाग में एक चीज आया की 10 चीजें दीवार पर फेकते हो तो कोई एक दो चिपकेगी ।
तो मेरे दिमाग ये आया की ऑनलाइन कुछ किया जाय क्योंकि और कुछ तो होता नहीं है।तो मेरे मित्र सब जो था कोडिंग करते थे। उस समय एक एप थी जो बहुत ज्यादा फेमस था उसका नाम लड्डू था।
उस एप में काम करके मैंने कुछ पैसे कमाए रात -रात भर जग कर रिचार्ज कूपन वगैरह करते थे। जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया कि मै दुकान पर बैठा करता था।तो नूडल्स में लिखा हुआ आया था की पेटीएम का कुछ कूपन मिलेगा ।
तो मैंने उसे भी ट्राय किया तो मेरा दिमाग हमेशा से डिजिटल के तरफ था। डिजिटली कुछ करने का मन करता था। कॉलेज में पढ़ रहा था तो मेरे दोस्तों ने बहुत ज्यादा इंस्पायर किया । कॉलेज के साथ साथ मैंने प्राइवेट जॉब करने लगा।
Amit mishra blogger Blog
हां सेलरी ज्यादा नहीं था लेकिन मेरे परिवार को कुछ तो हेल्प मिल जाती थी। कुछ दिन इसी तरह मेरा जॉब चलती रही । उसके बाद मैं YouTube वीडियो देख कर java सीखने लगा । जब मै विडियो देखता था तो बोला जाता था की like subscribe aur share करें हर वीडियो में यही सुनता था ।
फिर मैने इस विषय में जानकारी इकट्ठा किया और पता चला कि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म हे जहां से आप पैसे कमा सकते हो। तो मेरा JAVA तो बंद हो गया । पर मेरा यूट्यूब चैनल स्टार्ट हो गया। मैंने अपनी मोबाइल फोन से स्क्रीन रिकॉर्ड करके विडियो बनाने लगा।
बहुत सारी विडियो डाली पर ना तो सब्सक्राइब ज्यादा हुआ और न ही views ज्यादा आया। कहने का मतलब कुछ नहीं हो रहा था। तीन महीने चार महीने हों गए , मन कर रहा था कि सब कुछ छोड़ दूं , लगता था कि कुछ कर ही नहीं पाऊंगा। वो दिन याद करके आज भी मेरे आंख से आंसू निकल जाते हैं।
जिंदगी में बहुत प्रॉब्लम का सामना किया है। उस समय इतना ज्यादा निराश हो गया था कि अब कुछ नहीं करना है सब कुछ छोड़ दो सब कुछ बंद कर दो, वो कहते हैं ना लाइफ में जब बहुत ज्यादा निराश हो जाते हो तो खुद से पूछते हो की मुझे किया करना चाहिए, दोस्तों में एक और घटना बताता हूं जब मैं दुकान पर बैठता था तो मैंने 150 रु की राखी बेच कर 8000 रु कमाया था।
जी हां आपने सच सुना रक्षा बंधन का समय था और और मैंने दुकान लगाई दोस्तो बतादू की हमारी आस पास जितने भी दुकानें थी बहुत अच्छे से रखी को सजाया था और काफी महंगे रखी भी थी। तरह तरह के लाइट लगा रखी थी। तो मैंने सोचे इतनी बड़ी बड़ी दुकान है। तो मेरी दुकान पर लोग क्यों आयेंगे।
Amit Mishra Tryootech
तो मैंने किया क्या थोड़ा सा कुछ नया किया , अपनी दुकान को और सजाया उसने एक लाइट लगाया था तो मैंने लगा दिया,और जो राखी थी मैंने इस तरह से बिछाया की खूबसूरत दिखने लगा,कुछ सितारा चिमकिली डाल दिए की जबरदस्त लगने लगा।
इससे लोगों को लगने लगा की बहुत अच्छी है और ज्यादा है। उसके बाद एक दोस्त को बोला भाई तुम यहां खड़े रहो और राखी को पलट पलट कर देखते रहो। उसका रिजल्ट ये हुआ कि एक ही दिन में हमारी सारी राखी बिक गया। और 150 रुपए की राखी खरीदी और 8000 में बेची । एक एक राखी को इतने अच्छे से रखा था की सबको काफी पसंद आता था।
इससे मुझे ये समझ में आई की आप कुछ भी कर रहे हैं अच्छे से सजाओ जो देखने में झकास लगे। अब मै सब समझ गया और जो स्क्रीन रिकॉर्ड करके विडियो डालता था अब फेस दिखा कर बनाने लगा । बहुत सारे प्रोडक्ट का रिव्यू किया। सब कुछ अब लाइन पर था व्यूज भी आ रहे थे , सब्सक्राइबर भी aa रहे थे कमी था तो पैसा का।
Amit mishra blogger ka kamai
बिजनेस को और बड़ा करने के लिए पैसे चाहिए । उसके बाद मैने कई सारे ब्लॉग स्टार्ट किया ।और affiliate लगा दिया सारे ब्लॉग में और जब वायरल हुआ तो एक दिन में 5000 डॉलर का कमाई हुआ। वो पहले दिन था जो इतनी बड़ी अर्निंग अपने लाइफ में देखी थी। जब सारी चीज़े अच्छी हो रही थी सब कुछ अच्छा चल रहा था।
और आज मेरा बहुत सारे ब्लॉग है और यूट्यूब भी है। साथ में हर महीने में एक ब्लॉग बनाता हूं।
Amit Mishra Blogger income
आज मेरे टीम में 30 से ज्यादा लोग है ,और हजारों डॉलर महीने कमाता हूं। दोस्तों ये पोस्ट कैसा लगा कॉमेंट में जरुर लिखना और लाइक जरूर करें।
गरीब हूं तो क्या हुआ IPS जरूर बनूंगा
Sildenafil Gр с–рўвВnstig Online Kaufen
Stromectol
Excellent post. I was
checking continuously this weblog and I
am impressed! Very helpful info specially
the ultimate section :
) I deal with such information much.
I was seeking this particular info for a long time.
Thank you and best of luck.
I think this is one of the most significant information for
me.
And i am glad reading your article. But want to remark on some
general things,
The site style is wonderful,
the articles is really nice
: D. Good job, cheers
buy priligy tablets