
Amit Bhadana Video अपने हंसी मजाक और देशी Style से करोड़ो दर्शकों का दिल जीता है| आज के टाइम में बच्चों के साथ साथ बड़े भी इनके फैन है. अमित भड़ाना के Youtube पर 2 करोड़ लाख से भी अधिक SUBSCRIBER है| अमित भड़ाना ने अपने नाम को Brand बना लिया है| अमित भड़ाना के देशीपन को लेकर लाखों गर्ल उन पर दीवानी हो चुकी है.
Amit Bhadana Ki Video टच करके देखें
(2)science vs commerce vs arts
(4)collage farewell – amit bhadana
अभी के टाइम में बहुत से लोग अपना अपना Youtube Channel बना कर लोगों के लिए मनोरंजन देते हैं लेकिन अमित Bhadana जैसा कोई भी नहीं है अमित के टोटल Video में एक बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है कि कहीं गाली और अश्लील शब्दों का प्रयोग न किया जाए.
Amit bhadana Age

अमित जी ने अपने लाइफ में बहुत ज्यादा संघर्ष किया है| ये भी एक आम जनता से निकले हुए है
अमित भडाना का जीवन परिचय
Amit Bhadana का जन्म 07 सितम्बर 1994 को हुआ| अमित का जन्म Delhi में हुआ है| उनका जन्म एक साधारण से फेमिली में हुआ है| गुर्जर समुदाय में जन्म हुआ है| गुर्जर समुदाय बड़ा ही विस्तारपूर्ण समुदाय है.
अमित भड़ाना की शुरुआती पढ़ाई यमुना विहार के School में हुई है| यमुना विहार Delhi के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र में आता है| Amit Bhadana Video सभी को हँसाने में खूब मजा आता है. अमित भड़ाना दिल के बड़े ही साफ है| हंसी मजाक कर अपने दोस्तों अध्यापकों को खुश किया करते हैं| अमित भड़ाना पढ़ाई में काफी अच्छे है| जिसकी वजह से उन्होंने वकालत जैसा Subject चुना लेकिन उनकी हंसी मजाक में रुचि ज्यादा होने से आज वो बहुत बड़े Comedian बन चुके है| आज बहुत से News Reporter उनके इंटरव्यू ले रहे है.
Amit Bhadana Girlfriend
अमित भड़ाना के घर में उनकी माता, दादी, चाचा रहते हैं| बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था लेकिन उनके अंकल जिन्होंने उनकी बचपन से ही परवरिश की उन्हें amit bhadana का क्रिकेट खेलना पसंद नहीं था वे चाहते थे की अमित एक वकील बने और उनके घर का नाम रौशन करें.
Amit bhadana income
अमित भड़ाना ने शुरुआती जीवन से ही अपना देशी रहन सहन अपनाया था| अमित भड़ाना की पर्सनल जिंदगी के बारे में बस इतना ही पता है की उनके दोस्तों में उनकी जान बस्ती है.
Amit bhadana Ki Wife
Amit bhadana की पहली Video फेसबुक पर डाली थी जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया| लेकिन उनमे से बहुत से लोगों का कहना था की इस फील्ड में ज्यादा सक्सेस नहीं है उन्हे अपनी वकालत पर ही ध्यान देना चाहिए. इस VIDEO को लाखों लोगों ने पसंद किया|AMIT भड़ाना अपने मजाकिया स्वभाव से आज पूरा हिंदुस्तान भर में पहचान पा चुके है.