BREKING NEWS – 29 दिसंबर से पारा शिक्षक करेंगे जम कर विरोध प्रदर्शन | Jharkhand

29 दिसंबर से पारा शिक्षक करेंगे जम कर विरोध प्रदर्शन राज्य के पारा शिक्षकों ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है। 29 December को Para Teachers के वेतनमान और नियमावली की घोषणा नहीं हुई तो राज्यभर के पारा शिक्षक कार्यक्रम में जम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई की Sunday को आयोजित बैठक में इस पर निर्णय लिया गया।संघ के Vinod Bihari महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 December को राज्य के सभी जिला कमेटी की बैठक होगी। 13 और 14 दिसंबर को राज्य के सभी Para Teachers मंत्री और विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। 19 DECEMBER को सभी प्रखंड कमेटी की बैठक कर RANCHI कूच की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इसके बाद 29 दिसंबर को सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में नियमावली की घोषणा के साक्षी बनने के लिए फूल माला के साथ राज्यभर के पारा शिक्षक मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे। नियमावली लागू करने की घोषणा के साथ शिष्टमंडल मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री समेत तमाम मंत्रियों का स्वागत करेगा वही अगर नियमावली लागू करने की घोषणा नहीं हुई तो कार्यक्रम के साथ-साथ राज्यभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्य इकाई की बैठक में कमेटी के सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव 2019 के पूर्व प्रत्येक चुनावी सभा में सरकार बनने के तीन माह के अंदर राज्य के तमाम पारा शिक्षकों को स्थायी करते हुए वेतनमान देने का वायदा किया था, जो आज 2 साल बीतने के बावजूद तक पूरा नहीं हो सका है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो विभागीय अधिकारियों व एकीकृत पाराटीचर संघर्ष मोर्चा के शिष्टमंडल के बीच कई दौर की वार्ता हुई है जिसमें अंतिम वार्ता में (07 और 18 अगस्त 2021) बिहार मॉडल पर आधारित नियमावली को लागू करने की बात तय हुई है। 13 November को मंत्री जगरनाथ महतो के साथ एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की वार्ता में स्पष्ट रूप से बताया गया कि विभाग द्वारा तैयार प्रस्तावित नियमावली को तमाम प्रक्रिया (विधि, वित्त, कार्मिक एवं कैबिनेट) पूर्ण कराते हुए 29 December 2021 को सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर होनेवाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा लागू करने की घोषणा की जाएगी। अब राज्य के तमाम पारा शिक्षक आश्वासन से परेशान हो गए हैं। 12 December से नियमावली को लागू कराने के लिए सांगठनिक गतिविधियां प्रारंभ की जाएंगी। बैठक में एकीकृत पारा टीचर संघर्ष मोर्चा के राज्य इकाई सदस्य संजय कुमार दुबे, ऋषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर, मोहन मंडल, प्रद्युम्न कुमार सिंह (सिंटू) समेत राज्य के कई पारा शिक्षक मौजूद थे।
29 दिसंबर से पारा शिक्षक करेंगे जम कर विरोध प्रदर्शन