साहेबगंज

26 जनवरी गणतंत्र दिवस

26 जनवरी गणतंत्र दिवस

प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी एक ऐसा दिन जब प्रत्येक भारतीय के मन में देशभक्ति की लहर और मात्री भूमि के प्रति अपार स्नेह भर उठता है

आखिर क्यों करते हैं हमेशा आयोजन

यह आयोजन हमें देश के सभी शहीदों के निस्वार्थ बलिदान की याद दिलाता है जिन्होंने आजादी के संघर्ष में अपनी जीवन बलिदान कर दिया और विदेशी आक्रमणों के विरुद्ध अनेक लड़ाइयां लड़ी और अंत में जीत हासिल किया

गणतंत्र दिवस क्या है इतिहास

26 जनवरी 1950 का दिन भारतीय इतिहास में एक अमरदीन बनकर आया इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ जिसके माध्यम से इस देश का संचालन होता है दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक व्यवस्था के रूप में हमने 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान को अपने देश में लागू किया इस प्रकार भारत सरकार के संसदीय रूप के 71 संप्रभुता साली समाजवादी लोकतांत्रिक के रूप में भारत देश सामने आया

15 अगस्त 1947 इसकी पूर्व यह देश ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन एक प्राधीन राष्ट्र के रूप में जाना जाता था कहते हैं कि इस देश में अंग्रेजों ने एक लंबे समय तक अपनी साम्राज्य स्थापित करके रखा था जब इस देश के लोगों में जागृति आई और लोगों ने यह सोचा कि अब हमें अंग्रेजों को यह बताना चाहिए कि हम जाग गए हैं और हम अपना देश अपने हिसाब से चलाने के लिए तैयार हैं इस कड़ी में भारत में अनेकों महापुरुष में जिनमें महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस पंडित जवाहरलाल नेहरू मौलाना अबुल कलाम आजाद सरोजिनी नायडू सरदार बल्लभ भाई पटेल लाला लाजपत राय चंद्र चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह बिस्मिल्लाह राजगुरु अनेकों ऐसे क्रांतिकारी जिनका नाम लिखना एक लंबी बड़ी लाइन खड़ी हो जाएगी लोगों ने इस देश की लड़ाई गरम दल और नरम दल मैं लड़कर ब्रिटिश गवर्नमेंट को यहां से उखाड़ कर फेंक दिया जब देश आजाद हुआ तो इस देश को चलाने के लिए देश अपना नियम कानून तैयार किया जिसे संविधान के रूप में 26 जनवरी 1950 को लागू गया लागू किया गया तब से इस देश में प्रत्येक बरस 26 जनवरी को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है और उस दिन राष्ट्रीय छुट्टी घोषित होती है।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के जनक कहे जाते हैं अभिलेखों से ऐसा ज्ञात होता है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को इस संविधान को तैयार करने में लगभग 2 वर्ष से ज्यादा का समय लगे थे और उनके कठिन परिश्रम का दिन रहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा संविधान के रूप में इस देश को मिला हमारा संविधान इस देश के सभी नागरिकों के साथ बराबर का भूमिका निभाता है किसी भी व्यक्ति को संविधान भेदभाव छोटे-बड़े कमजोर ऊंच-नीच का दर्जा नहीं देता है अर्थात यह कहे कि संविधान के नजर में सभी लोग एक हैं

गंगा कल्याण समिति श्री राम चौकी बाजार महादेव गंज तथा गंगाजल रिकॉर्डिंग स्टूडियो महादेवगंज साहिबगंज के संयुक्त तत्वाधान में संस्था के प्रधान कार्यालय श्री राम चौकी बाजार में आज 26 जनवरी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और इसमें समाज के कई स्थानीय गणमान्य लोग शम्मी सम्मिलित होकर इसे समारोह के रूप में मनाया गया।

 

किन-किन बच्चों को और क्यों प्राइस दिया गया

दोस्तों आपको बताते चलें कि 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई थी स्वामी विवेकानंद की जयंती इस देश में विश्व युवा दिवस के रूप में भी मनाई जाती है इसी अवसर पर श्री राम चौकी बाजार में कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसमें चित्रांकन प्रतियोगिता निबंधन प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता रखी गई थी इन प्रतियोगिताओं में स्थानीय स्कूलों में पढ़ने वाले सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने भाग लिया था इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र एवं उनके पद चिन्हों पर चलकर कैसे एक महान नागरिक बना जा सकता है यही उद्देश्य था इस कार्यक्रम का आयोजन किए ऐसे कार्यक्रम में कुल 12 बच्चे प्रथम द्वितीय तृतीय और संभावना स्थान प्राप्त किए थे

कौन-कौन बच्चे आज सम्मानित किए गए

आज के इस कार्यक्रम में हर्ष कुमार संत जेवियर स्कूल साहिबगंज अभिषेक कुमार संत जेवियर स्कूल साहिबगंज कोमल कुमारी संत जोसेफ स्कूल साहिबगंज साक्षी कुमारी मेपल बूट स्कूल महादेव गंज आदित्य कुमार अदिति कुमारी आलोक कुमार अमरजीत कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय श्री राम चौकी इत्यादि समेत कई बच्चों को सम्मान पत्र के रूप में प्रशस्ति पत्र और प्रथम स्थान वाले अभ्यर्थी को स्वर्ण पदक का मेडल दूसरे स्थान पर आने वाले को कांस्य पदक का मेडल और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को रजत पदक्का मेडल उपलब्ध कराया गया

इस मौके पर श्री चतुर आनंद पांडे आजसू जिला अध्यक्ष साहिबगंज श्री कृष्ण यादव सामाजिक योग प्रशिक्षक संत आचार्य धनंजय गंगाजल रिकॉर्डिंग स्टूडियो के रिकॉर्डर कुणाल छैला सुमन राज अभय कुमार सिंह मोहम्मद निहाल अधिवक्ता सुधाकर यादव महादेव का जनहित क्लब के सचिव सुनील यादव विद्यालय प्रबंध समिति पब्लिक उच्च विद्यालय साहिबगंज के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव गंगा कल्याण समिति के सचिव माखनलाल यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर अंदाज हराकर राष्ट्रीय गान गाया और जलेबी मिठाई बच्चों के बीच चॉकलेट बाटी गई बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस कड़ी में श्री पांडे जी ने संबोधन करते हुए बताया कि हमें एकजुटता के साथ समाज में सद्भाव और एक दूसरे को बराबर का अवसर देने का संदेश हमारा संविधान देता है वही श्री कृष्ण यादव ने बताया कि 26 जनवरी से हमें और हमारे बच्चों को सीख लेनी चाहिए आपको बताते चलें कि गंगा कल्याण समिति एक स्वयंसेवी सामाजिक संस्था है जो हमेशा शिक्षा संस्कृति और मिश्रित कृषि व्यवस्था पर काम करती है वही गंगाजल रिकॉर्डिंग स्टूडियो साहिबगंज समिति झारखंड का एकलौता स्टूडियो जहां पर स्थानीय लोकगीत और छोटे-छोटे कलाकारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है इस 26 जनवरी के पावन अवसर पर चूड़ियों के तरफ से सभी को शुभकामनाएं दी गई

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×