Life Style
Trending

200 रुपये की नौकरी से करोड़ों के Bussnes का सफर || Rags To Riches , Sunil Vashisht 2022

200 रुपये की नौकरी


Rags To Riches – नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील वशिष्ठ मै दिल्ली के एक छोटे से गाँव से हु। और आज मै यहाँ पर बताने वाला हूँ। कैसे मैंने 200 रुपये के नौकरी से अपना केरियर शुरू किया और कुछ दिनों मे ही अपनी खुद की कंपनी बना लिया।

जिसका सालाना टर्न ओवर करोड़ों मे है, ऐसा आप भी कर सकते है। अगर आपमे जोश और जुनून भरा है तो। 100℅ कर सकते है। और कई सारे तो कर भी रहे होंगे।

मै एक अतियंत गरीब परिवार से पाला बढ़ा हु। मेरी सुरुवाती पढाई दिल्ली के एक सरकारी विधालाय से हुई। मित्रों मै जिस दिन मेट्रिक पास की मै खुशी खुशी अपनी माँ पापा के पास गया और बोला मै टेन क्लास पास करली।

 

ये बात सुन कर पापा ने मुझे बोला बेटा तुमसे एक जरूरी बात करनी है। और उन्होंने मुझसे बोला बेटा आज के बाद अगर अपनी आगे की पढाई जारी रखनी है या अपनी कोई भी शौक पुरा करना है उसके लिए तुम्हे खुद कमाना पड़ेगा।

दोस्तों ये सुन कर मुझे कुछ अजीब लगा, मुझे लगा था की मेटिक् पास करने की खुशी मे मुझे कुछ गिफ्ट देंगे पर या शब्बासी देंगे पर ऐसा नही हुआ। और ये बात मुझे उस दिन समझ मे नही आई की मेरे पिता जी ऐसा क्यों बोला?

हालांकि ये बात मुझे बाद मे समझ मे आई। मैने 11 वीं मे सरकारी स्कूल मे नामांकन करा लिया। क्योंकि उन दिनों स्कूल की फीस अधिक नहीं होती थी इस लिए कोई दिक्कत वाली बात नहीं थी। ये विचार अच्छा था मेरा आगे की पढाई पूर्ण करने के लिए।

दसवीं पास करने के बाद जॉब Rags To Riches

एडमिशन कराने के बाद मै निकल पड़ा एक छोटी मोटी जॉब ढूंढने के लिए, मै जहाँ भी job के लिए जाता था। बोला जाता की बेटा अपनी उम्र बहुत छोटी है। अभी आप थोड़े बड़े हो जाए उसके बाद आप यहाँ आये।

मै बहुत जगह हाथ पैड़ मारने के बाद भी मुझे जॉब नही मिली। उसी दौरान मुझे एक दोस्त ने बताया की दिल्ली मे एक दूध की कंपनी है। वहाँ जॉब की वकन्सी निकली है। वहाँ गया छोटी मोटी इंटरव्यू ली और मुझे job पर रख लिया।

उस कंपनी मे मुझे दूध बाटने का का मिला 1 घंटा दुध बाटँने पड़ता था। मुझे पूरे महिना का मुझे 200 रुपये मिलता था। इसी कंपनी मे काम करते हुए मैंने 11 वीं और 12 वीं पास की।

 

 

Tags

Related Articles

10 Comments

  1. Write more, thats all I have to say. Literally, it seems as though you
    relied on the video to make your point. You definitely know
    what youre talking about, why throw away your intelligence
    on just posting videos to your blog when you could
    be giving us
    something enlightening to read?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×