World

फ़िल्म डायरेक्टर कैसे बने

film director kase bane

फ़िल्म डायरेक्टर कैसे बने

 

डायरेक्टर बनने के लिए उसकी सोच किया होनी चाहिए- डायरेक्टर की सच हमेशा होना चाहिए कि किसी भी साधारण चीज को कुछ अलग नजरिये से देखें । जैसे – एक गाँव का सीन है तो उस गाँव को अलग बनाने का कोशिश करना है और पब्लिक को भी पसंद आये उस तरह का गाँव का सीन बनाना ये सोच रहना चाहिए । हर एक पहलू को एक अलग नजरिये से देखना बहुत जरूरी होता है कियुकि हर चीज जो अपने आस पास देखते है तो दर्शक को वही दिखाएंगे तो लोग पसंद न के बराबर करेगा वही चीज अगर अलग कर के दिखाए टी वी फ़िल्म में वो अच्छा रिस्पॉन्स देता है ।

असिस्टेंट डायरेक्टर बनने के लिए – दोस्तो डायरेक्टर बनने के लिए ज्यादातर लोग असिस्टेंट डायरेक्टर बनना पसंद करते है कियुकि असिस्टेंट बन कर एक छोटी से छोटी चोजो को सीखते है परखते है । सीनियर डायरेक्टर से बहुत कुछ सीखना होता है इंडस्ट्री को समझना होता है ।

फ़िल्म या सीरियल में कितना असिस्टेंट डायरेक्टर रहता है –  फ़िल्म या धारावाहिक में कम से कम चार असिस्टेंट डायरेक्टर निश्चित रूप से होता है । फिल्म य सीरियल में शूटिंग समय आधा से अधिक काम असिस्टेंट करते है । सभी अस्सिस्टेंट बिजी रहता है शूटिंग टाइम । वही से सारा कुछ सिख कर

असिस्टेंट डायरेक्टर की वेतन – आज के समय मे असिस्टेंट डायरेक्टर का वेतन 25,000 से 35,000 के बीच होता है कुछ ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन ज्यादातर यही रहता है।

असिस्टेंट डायरेक्टर की पढ़ाई – दोस्तो असिस्टेंट डायरेक्टर की पढ़ाई ज्यादा मायने नही रखती है हा उतना तो पढ़ाई आना चाहिए कि किसी आर्टिस्ट को सीन समझा सके । अच्छे से किसी से बात कर सके स्क्रिप्ट में कुछ छूट रहा हो तो उसमें कुछ लिख सके जो सूटेबल हो ।

असिस्टेंट का इंपोर्टेन्ट काम – एक डायरेक्टर के साथ हो एक फ्लोर संभालता है एक समान को मैनेज करता है एक टी सी आर लिखता है और कोई इनमे से कॉस्ट्यूम को मैनेज करता है । हर असिस्टेंट डायरेक्टर को हर चीज सीखना चाहिए कैसे सिन करवाना है किस तरह आर्टिस्ट से बात करना है । आपको डायरेक्टर बनने के लिए स्पॉट बॉय से ले कर कैमरा मैन तक पूर्ण रूप से जानकारी होना चाहिए ।

प्रोपटी मैनेज करना – लोकेशन पर सभी तरह के जरूरत का सामान मांगना पड़ता है जो सीन की मांग होता है वो सामन को मैनेज करवाना होता है डायरेक्टर को जैसे गाड़ी कॉस्ट्यूम आर्टिस्ट समय पर आना  जैसे खाना खाने का सीन है  तो डाइनिंग टेबल आदि ये सब एक दिन पहले पहले बताता है प्रोडक्शन वाले को  । ओरिजिनल डायरेक्टर वो होता है जो प्रॉब्लम खरा न करे वो प्रॉब्लम को सॉल्व करके आगे बढ़े ।

डायरेक्टर की कमाई – दोस्तो मेहनत करके इंसान जब डायरेक्टर बनाता है तो पैसे की कोई सीमा नही है करीब महीने के 20 लाख से करोड़ रुपये हो जाता है ।

डायरेक्टर बनने के लिए कोर्स – डायरेक्टर बनने के लिए कोर्स जरूर करना चाहिए और अच्छी संस्था से करना चाहिए वैसे तो बहुत सारे इंस्टिट्यूट खुले हुए है लेकिन भरोसेमंद इंस्टिट्यूट से कोर्स करे लेकिंन सबसे अच्छा होगा कि किसी डायरेक्टर के साथ रह कर सीखे  समझे तो और अच्छा होगा ।

Tags

Related Articles

6 Comments

  1. I like the valuable information you provide in your articles.
    I’ll bookmark your weblog and check again here regularly.
    I’m quite certain I will learn a lot of new stuff right here!
    Best of luck for the next!

  2. I’m not that much of a internet reader to be honest but your sites
    really nice, keep it up! I’ll go ahead and bookmark
    your site to come back down the road.
    All the best

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×