स्कूल पथ
16 दिसंबर 2022 प्रखंड सभागार साहिबगंज मैं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री प्रफुल्ल चंद्र सिंह की अध्यक्षता में साहेबगंज प्रखंड के अंतर्गत अवस्थित सभी कोटि के विद्यालयों का मासिक शिक्षक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया इस गुरु गोष्ठी का प्रारंभ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी साहिबगंज के द्वारा सामूहिक रूप से सभी शिक्षकों को झारखंडी जोहार के साथ किया गया और इस क्रम में उन्होंने कहा कि
1 विगत सप्ताह में राज्य स्तरीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा जिले के अनेकों प्रखंड के विद्यालयों का भ्रमण किया गया है और उनके भ्रमण में विद्यालयों में सुधार हेतु कई दिशा निर्देश दिए गए हैं आने वाले समय में फिर से उन पदाधिकारियों के द्वारा जिले का भ्रमण होगा और आपके विद्यालय देखे जाएंगे इसीलिए सबसे पहली जरूरत कि सभी विद्यालय अपने स्तर से आवश्यक सुधार सुनिश्चित कर लें
2 प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के संचालन के संबंध में बताया गया कि योजना के संचालन से संबंधित सभी प्रकार के अभिलेख पंजी और ई विद्या वाहिनी पर समय से सूचना अद्यतन करके भेजने का काम करें
3 विद्यालय में रसोईया के द्वारा मध्यान भोजन बनाने के क्रम में विद्यालय के प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि खाना पकाने वाली सहायिका या रसोईया उनके लिए जो ड्रेस कोड निर्धारित है को पहनकर ही भोजन बनावे और छात्र-छात्राओं के बीच परोसने का काम करें
4 राज्य स्तरीय भ्रमण के क्रम में पदाधिकारियों द्वारा साफ-साफ हिदायत दिया गया है कि विद्यालय कार्य दिवसों में 2 दिन अनिवार्य रूप से बच्चों के बीच अंडा परोसा जाए इसमें कोई लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी को कार्रवाई की जाएगी
5 प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी साहिबगंज के द्वारा गुरु गोष्ठी में उपस्थित सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को यह बताया गया कि आपके विद्यालय में घंटी जरूर उपलब्ध हो और उसे समय-समय पर बजाने का कार्य भी विशेष रूप से विद्यालय का प्रभारी करेंगे
6 विद्यालय के प्रधान शिक्षक प्रतिदिन की छात्र उपस्थिति ई विद्या वाहिनी के साइड पर प्रातः 9:30 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करावे अन्यथा की स्थिति में उनके ऊपर करवाई की जा सकती है
7 बैठक में सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विद्यालय संचालन अवधि में कोई भी छात्र छात्रा विद्यालय के बाहर रोड अथवा इर्द-गिर्द घूमते नजर नहीं आए इसका प्रतिकूल असर विद्यालय और आसपास में जाती है इसलिए शिक्षक इसके प्रति गंभीर रहें
8 बैठक संबोधन के क्रम में पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विद्यालय संचालन के क्रम में विद्यालय में शिक्षण एवं पठन-पाठन के अतिरिक्त आनंददाई वातावरण भी बनाई जाए जिससे छात्र-छात्राओं का रुझान विद्यालय के प्रति हमेशा बनी रहे विद्यालय आने के प्रति वह हमेशा जागरूक रहें कुछ ऐसा वातावरण आप विद्यालय में तैयार करें
9 प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी साहिबगंज के द्वारा बताया गया कि मध्यान्ह भोजन योजना का चावल वितरण अब नई पद्धति के माध्यम से प्रारंभ होने वाली है संभावना है कि आगामी त्रैमासिक खाद्यान्न नई पद्धति से विद्यालयों तक पहुंचाने का कार्य की दिशा में जिला स्तर से कार्य जारी है अति शीघ्र यह सुविधा आपको मिलेगी
10 विद्यालयों को कई प्रकार के वार्षिक अनुदान प्राप्त कराए जाते हैं इन अनुदान उसे विद्यालय अपने छोटे-मोटे आवश्यक कार्य को करते हैं छोटी-छोटी मरम्मत इसे लेकर विद्यालय रंग रोगन के साथ-साथ खेल सामग्री विज्ञान सामग्री इत्यादि वस्तुएं खरीदी जाती है वर्तमान वित्तीय वर्ष में उपलब्ध राशि को 20 12 2022 तक खर्च करने का कड़ी चेतावनी बैठक में दी गई
11 आपको यहां पर बताते चलें कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को हर प्रकार की सुविधा दिलाने के लिए सरकार और विभाग तत्पर है इस क्रम में इस बार छात्र छात्राओं को स्कूल कीट योजना के तहत स्टेशनरी की सामग्री उपलब्ध कराने हेतु विद्यालयों के खाते में राशि भेज दी गई है जहां पर विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा सामग्री कराए करके स्कूली बच्चों के बीच वितरण कराई जानी है
12 पढ़ाई लिखाई के साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए भी उचित व्यवस्था हो इसलिए इस बार विभाग सभी विद्यालयों में खेल सामग्री खरीदने के लिए अलग से राशि उपलब्ध करा रही है जहां से बच्चों की खेलने की सामग्री खरीदी जाएगी
13 मेघा छात्रवृति का आवेदन जितना जल्द हो सभी विद्यालय भरकर उसके द्वारा जारी साइट पर अपलोड करें ताकि लाभुक बच्चों को इसका लाभ मिल सके

14 झारखंड सरकार एवं विभागीय दिशा निर्देश अनुसार झारखंड के सभी विद्यालयों के विद्यालय भवन के रंग इस बार बदल दिए गए हैं इस क्रम में साहिबगंज जिले एवं साहिबगंज प्रखंड के विद्यालयों में रंग रोगन कार्यक्रम जारी है इस संबंध में पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि इस कार्य को अति शीघ्र पूरा कर लिया जा
15 आगामी दिवस में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन होगा जहां पर चयनित विद्यालय इस विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे
16 इसके अतिरिक्त बैठक में बताया गया कि विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चे विद्यालय पोशाक में आवे यह तय विद्यालय के प्रभारी करेंगे बड़े-बड़े विद्यालय जहां पर छात्र संख्या अधिक है वैसे विद्यालय के प्रभारी बाल संसद के सहयोग से अपने विद्यालय में बाल कोष का भी गठन करें जहां पर बच्चों में बचत एवं नई सृजनात्मक कार्य पद्धति जैसे परिपाटी प्रारंभ करने की एक नई सोच विकसित होगी
बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती सुकृति प्रखंड साधन सेवी श्री माखनलाल यादव प्रखंड साधन सेवी श्री उमेश कुमार पंडित संकुल साधन सेवी हरेंद्र शर्मा सजल रंजन दास नीलम कुमारी मनीषा गुप्ता राजेश कुमार लक्ष्मण प्रसाद दास मनीष श्रीवास्तव शिक्षक प्रदीप कुमार ओझा रानी कुमारी मीरा कुमारी विधु नाथ आचार्य समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे