सुनील शेट्टी उर्फ अन्ना कैसे फिल्म में हीरो बना बॉलीवुड में नाम फेम मिला

बॉलीवुड का star एक्टर सुनील शेट्टी का जन्म 11 अगस्त 1961 को सपनो का शहर मुंबई में हुआ था. सुनील शेट्टी को उनके दोस्त यार ‘अन्ना’ के नाम से पुकारते है.अब तो अन्ना के नाम से भी फेमस हो गये है, सुनील शेट्टी की शादी ‘माना शेट्टी’ से हुई है और उनके दो बच्चे है बेटा ‘अहान’ और बेटी ‘अतिया शेट्टी’ हैं. सुनील शेट्टी बॉलीवुड फिल्म अभिनेता, निर्माता, टेलीविजन प्रिजेंटर और एंटरप्रेन्योर हैं जो कि मुख्यरूप से हिन्दी मूवी में काम करते हैं और उन्होंने लगभग 110 से ज्यादा मूवी में काम किया है। Sunil setty ने Bollywood में अपना पहचान Action हीरो के रूप में बनाया। लोग उन्हें प्यार से अन्ना भाऊ कहते हैं। हिंदी मूवी के अलावा उन्होंने इंग्लिश फिल्म डोंट स्टाॅप ड्रीमिंग और तमिल मूवी 12बी में काम किया। उनकी सफल फिल्मों में बलवान, दिलवाले, अंत, मोहरा, गोपी किशन, कृष्णा, रक्षक, बाॅर्डर, भाई, हेराफेरी, धड़कन आदि शामिल है। 2014 में उन्होंनेे न्यूमरोलाॅजी के आधार पर अपने नाम की स्पेलिंग को चेंज किया।

उन्होंने 2001 में धड़कन फिल्म के लिए बेस्ट विलेेन का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता। उन्होंने पाॅपकार्न मोशन पिक्चर्स बैनर तले कई बॉलीवुड मूवी में प्रोडसेर बन पैसा लगाया, जिसमें खेल-नो आर्डनरी गेम, रक्त, भागमभाग शामिल हैं। अन्ना ने 2009 में साउथ एशिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म रेड अलर्टः द वार विद इन के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। इसके अलावा भी उन्हें कई बार कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
सुनील ने बॉलीवुड में कदम 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से रखा। इस फिल्म में अन्ना ने जबरदस्त मारधार व एक्शन दृश्यों से दर्शकों का दिल जीत लिया , लेकिन box office पर फिल्म कमाल नहीं कर सकी। इस एक्शन स्टार को असली पहचान 1994 में रिलीज हुई मूवी मोहरा से मिली। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर से भी उपर साबित हुई और यहां से उनका करियर हवाई जहाज की तरह उड़ने लगा । आसमान की उचाई छूने लगी।
सुरुवात में अन्ना साहब क्रिकेटर बनना चाहता था, वह कैसे एक्टर बन गया, यह सब उनकी नियति का ही कमाल था। बतौर Sunil Shetty , ‘मुझे एक्टिंग का बिल्कुल शौक नहीं था। मुझ पर तो देश के लिए खेलने और crickter बनने की धुन सवार थी। एक खिलाड़ी का शरीर लचीला होता है। मैंने भी अपनी body को लचीली बनाने के लिए मार्शल आर्ट्स सीखा। लेकिन मार्शल आर्ट्स काम आया तो एक्शन हीरो बनने में कमाल है ना। मुझे साजिद और राजू मवानी की मूवी में बतौर एक्शन हीरो ही पहला ब्रेक मिला।’
मोहरा की सुपरहिट ने सुनील शेट्टी को फिल्म जगत में एक एक्शन हीरो के रूप में पहचान कर दिया गया। इसके बाद उन्हें ऐसी ही भूमिकाएं मिलीं। रक्षक, टक्कर और सपूत जैसी फिलम में उन्होंने अपनी एक्शन हीरो की पहचान को भुलाने की कोशिश की।
अन्ना यानी सुनील की काबिलियत सिर्फ मार-धाड़ और स्टंट दिखाने तक सीमित नहीं रही। 13 साल पहले रिलीज हुई मूवी हेराफेरी में उन्होंने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। सिनेमा घरों में लोग पेट पकड़ कर खूब हँसा| प्रियदर्शन की यह फिल्म अन्ना के फिल्मी करियर में मील का पत्थर साबित हुई। छ साल बाद इसका sequel ‘फिर हेराफेरी’ के नाम से आया और इसमें भी सुनील, अक्षय कुमार और परेश रावल की त्रिमूर्ति ने अपना जलवा दिखाया। इस बीच अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के साथ आई उनकी फिल्म धड़कन ने Box Office पर कमाल दिखा चुकी थी। भले ही अन्ना का इस फिल्म में नेगेटिव किरदार था, फिर भी वह फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने में कामयाब रहे।
प्रसिद्ध फिल्में-
बलवान, वक्त हमारा है, पहचान, दिलवाले, अंत, मोहरा, गोपी किशन, हम हैं बेमिसाल, सुरक्षा, रघुवीर, गद्दार, टक्कर, एक था राजा, विश्वासघात, कृष्णा, शस्त्र, सपूत, रक्षक, बाॅर्डर, पृथ्वी, भाई, आक्रोश, हू तू तू, क्रोध, हेराफेरी, रिफयूजी, जंगल, धड़कन, आॅफिसर, ये तेरा घर ये मेरा घर, आवारा पागल दीवाना, मसीहा, कांटे, कयामतः सिटी अंडर थ्रेट, रूद्राक्ष, मैं हूं ना, हलचल, टैंगो चार्ली, दस, फाइट क्लब-मेंबर्स कोयलांचल, चुप चुप के, फिर हेराफेरी, अपना सपना मनी मनी, शूटआउट एट लोखंडवाला, कैश,one two three, दे दना दन, रेड अलर्टः द वार विद इन, नो प्राॅब्लम, थैंक्यू, लूट, एनेमी।
अन्ना की कुछ दिलचस्प बातें
1. सुनील शेट्टी उर्फ अन्ना को उनके करीबी दोस्त ‘अन्ना’ के नाम से बुलाते हैं लेकिन कोई लड़की उन्हें ‘अन्ना’ बुलाए तो सुनील को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता.
2. सुनील ने साल 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से बॉलीवुड में एंट्री की, जिसमें उनके साथ मशहूर अदाकारा स्वर्गीय दिव्या भारती थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा कमाल तो नहीं किया पर उसके बाद सुनील को काम मिलना शुरू हो गया.
3.. सुनील की बहुत बड़ी हिट फिल्म 1994 में ‘MOHARA’ आई थी, जिसमें सुनील के साथ अक्षय और रवीना टंडन भी शामिल थीं.
4. बाद में अन्ना शेट्टी ने डबल रोल में ‘गोपी किशन’ मूवी की थी, वैसे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत थी लेकिन सुनील शेट्टी के किरदार ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
5. सुनील ने एक के बाद एक देश भक्ति से जुडी फिल्में जैसे ‘बॉर्डर,’ ‘रिफ्यूजी ,’ ‘कयामत- सिटी अंडर थ्रेट,’ और ‘एलओसी-कारगिल ‘ जैसी मूवी की थी. इन सुपरहिट फिल्मों से अन्ना काफी फेमस हो गए थे.
6. सुनील शेट्टी को ‘धड़कन’ फिल्म के लिए बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था.Sunil Setty को उसके बाद 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैं हूं ना’ के लिए भी सुनील शेट्टी को बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.
7. सुनील ने टीवी शो ‘बिगेस्ट लूजर जीतेगा’ भी होस्ट किया था.
8. सुनील की शादी ‘माना शेट्टी’ से हुई है और उनके दो बच्चे पुत्र ‘अहान’ और ‘अथिया शेट्टी’ पुत्री हैं.
9. सुनील की बेटी अथिया शेट्टी जल्द ही सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बन चुकी फिल्म ‘HERO’ में दिखाई देंगी, जिनके अपोजिट सूरज पंचोली एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे.
Graduate चाय वाली का जीवनी पढ़े :- Click