
साहेबगंज newsसाहेबगंज मे मिला कोरोना का एक और मरीज covid अस्पताल मे कराया गया भर्ती Sahebganj News
जी हाँ साहेबगंज मे एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
अब साहेबगंज मे कुल मरीजो की संख्या दो से बढ़ कर तीन हो गई।
साहेबगंज सिविल सर्जन Dr DN सिंह ने पुष्टि किया की शहर के बिचो बीच SDO कोठी के पास 40 वर्ष का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जी है।
संक्रमित व्यक्ति को इलाज हेतु तुरंत covid हॉस्पिटल राजमहल मे भर्ती कराया गया।
साथ ही इस मोहल्ले को सेनेटिज़ करने की प्रक्रिया शुरू हो रहा है।
साहेबगंज मे मिले संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रैकिंग की जा रही है।
झारखंड मे आये कोरोना के 29 नये मामले , बढ़ कर पहुँचा 2,294
झारखंड सरकार के अनुसार राज्य मे कोरोना संक्रमित उनतीस नये केस आये।
राज्य मे कुल पॉजिटिव की संख्या = दो हजार दो सौ चौरान्वे।
Sahebganj news
वही राज्य मे अब तक 1647 मरीज ठीक यानी की डिस्चार्ज हो चुके।
इस संक्रमण से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
Stromectol
Progesterone Gestagen
Wow, incredible blog format! How lengthy have you ever been running a blog for? you make running a blog glance easy. The whole look of your website is magnificent, let alone the content!!
Lasix