
साहेबगंज मे फिर से दस्तक दिया कोरोना
कोरोना संक्रमन महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हैं मजहर टोला साहेबगंज
मे बने कंटेंटमेंट् जोन मे मेडिकल team के द्वारा घर घर जा कर screening करा रही है।
मजहर टोला साहेबगंज मे एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन कमर कस लिया हैं। और तेजी से जांच करने मे जुट गई है।
मजहर टोला साहेबगंज एरिया मे किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है।
साथ ही जिला प्रशासन की ओर से लोगो को आवश्यक राशन और जरूरी समान उपलब्ध कराया जा रहा है।
उपयुक्त वरुण रंजन ने मजहर टोला पहुँच कर लोगों से उनके घरों मे रहने की अपील भी की है।
उस एरिया मे पुलिस बल और पदाधिकारी की नियुक्ति कर वहाँ विधि व्यवस्था पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
वहाँ के लोगो की मदद के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही कोरोना से संबंधित लक्षण का भी पता लगाया जा रहा है।
Cheapest Generic Viagra Cheapest Prices
Viagra Preise In Deutschland
Stromectol
priligy kaufen