Uncategorized

सत्संग ऊर्जा का भंडार है श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 13 अगस्त 2022 से 19 अगस्त 2022

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
13 अगस्त 2022 से 19 अगस्त 2022 तक श्री फलाहारी बाबा के आश्रम सकरीगली जिला साहिबगंज झारखंड के अंतर्गत सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन गंगा नदी के तट पर हो रहा है इस ज्ञान यज्ञ कथा में कथा वाचक के रूप में आचार्य श्री धनंजय वैष्णव अपने मुखश्री से प्रेरणादायक एवं जीवन को सार्थक करने वाली कथा का श्रवण अपने श्रोताओं को करा रहे हैं | इस क्रम में आज छठे दिन कथा में निम्न प्रसंग महाराज श्री के द्वारा कहा गया|

कन्हैया

(1) छठ्ठे दिन के कथा में आचार्य जी ने गोवर्धन पूजन उत्सव के बारे में विस्तारपूर्वक से बताया उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा हमें प्रकृतिक पूजा के तरफ इशारा करती है मानव जाति और सभ्यता का विकास सदा प्रकृति की गोद में हुआ है , इसलिए हमें प्रकृति से अति प्रेम रखना चाहिए पशुओं से पेड़ पौधों से नदी नालों से पर्वतों से पृथ्वी से आसमान से वायु से समुद्र से हमेशा लगाव रखना चाहिए| इनकी संरक्षण एवं बचाव मानव जीवन को आगे लेकर जाएगा|

(2 )भगवान की माखन चोरी लीला हमें यह इशारा करती है कि आप किसी के हृदय में कैसे वास कर सकते हैं किसी के मन को आप कैसे जीत सकते हैं यही इस कथा में लीलाधर श्री कृष्ण भगवान के द्वारा बताई गई है|

(3) पूतना वध और अनेक सुरों का बध करके कृष्ण ने कथा के माध्यम से यह संकेत दिया है कि हमें अपनी प्रजा समाज की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए!

(4) कालिया नाग की कथा श्रवण कराते हुए आचार्य जी ने कहा कि प्राकृतिक में नुकसानदायक वस्तुओं एवं संसाधनों से हमें कैसे छुटकारा पाना चाहिए महज कालिया नाग एक प्रतीक है|

इस प्रकार छठे दिन की कथा संध्या के 7:00 बजे विराम लेती है आपको यहां पर बता दें कि इस कथा के आयोजन में मुख्य रूप से फलहारी बाबा के सौजन्य से उन्हीं के आश्रम में हो रहा है और इस कथा में यजमान परिवार के रुप में श्री केशव यादव एवं उनकी धर्मपत्नी प्रत्येक दिन विधि और विधान के साथ गठजोड़ कर कथा का श्रवण करते हैं आगे आपको बताते चलें कि 19 अगस्त को इस कथा का समापन समारोह है |जहां पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव मनाते हुए अनेकों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होना निर्धारित है|

इस मौके पर गंगाजल रिकॉर्डिंग स्टूडियो महादेवगंज साहिबगंज झारखंड की पूरी टीम कथा में पहुंचकर महाराज जी समेत कई लोगों को अंग वस्त्र भेंट दी और स्टूडियो के सुपरस्टार भोजपुरी गायक धीरज यादव ने देवी गीत गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया इस अवसर पर स्टूडियो के म्यूजिक डायरेक्टर कुणाल छैला एवं प्रोड्यूसर माखनलाल यादव समेत डायरेक्टर सुमन राज जी एवम गीतकार नंदजी भी उपस्थित थे|

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×