साहेबगंज

शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी श्री रामनिवास यादव उपायुक्त साहिबगंज

शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी
श्री रामनिवास यादव उपायुक्त स ह अध्यक्ष समग्र शिक्षा अभियान साहिबगंज की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में शिक्षा विभाग के एक समीक्षात्मक बैठक की गई इससे समीक्षात्मक बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गा नंदन झा जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी इस बैठक में भाग लिए इस बैठक में उपायुक्त के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि किस प्रकार योजना बनाकर विद्यालयों का अनुश्रवण और निरीक्षण कराई जाए उन्होंने कहा कि
सभी विद्यालयों में सत्य प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए और जो शिक्षक अनुपस्थित पाए जाते हैं उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाए साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी शिक्षक विद्यालय आ रहे हैं उनकी उपस्थिति बायोमेट्रिक दर्ज कराई जाए|

विकास
Sbg news

(2) छात्रों की उपस्थिति के संबंध में उपायुक्त महोदय ने बताया कि जिले में औसत उपस्थिति काफी दयनीय है इसे बढ़ाया जाए नियमित रूप से छात्रों का उपस्थिति का अनुश्रवण लगातार की जाए|

(3 ) स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाएं जैसे मध्यान भोजन अंडा फॉल पोशाक जूता मोजा पुस्तकें छात्रवृत्ति साइकिल योजना मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना कोविड-19 का एमडीएम योजना का राशि भुगतान की स्थिति इत्यादि बच्चों को मिली कि नहीं इसका मॉनिटरिंग सभी ऑफिसर और कर्मी करेंगे|

(4 ) उपायुक्त महोदय ने मीटिंग में कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुधारने को लेकर कोई भी समझौता संभव नहीं है और इस संबंध में कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा तो उस पर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी|
इस प्रकार आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उपायुक्त महोदय द्वारा निर्देश जारी किया गया है और उन्होंने कहा है कि अगली जब बैठक होगी तो सभी पहलुओं पर सुधार के साथ बिंदुवार प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की जाएगी और फिर समीक्षा में अगर परिणाम संतोषप्रद नहीं आता है तो दोषी व्यक्तियों को सीमित किया जाए और फिर आगे की कार्रवाई होगी|

विशेष रुप से इस महीने से 25 तारीख को आयोजित होने वाली है शिक्षक अभिभावक बैठक के बारे में उपायुक्त ने कहा कि यह राज्य स्तर से एक निर्धारित कार्यक्रम है जहां पर शिक्षा व्यवस्था में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने का एक सफल प्रयास होगा आपको बता दें कि साहिबगंज जिला के अंतर्गत लगभग 1270 विद्यालय संचालित है और प्रत्येक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है और विद्यालय पर सहयोग से विद्यालय के गैर शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग लिया जाता है |इसी कड़ी में पीटीएम भी एक महत्वपूर्ण त्रैमासिक बैठक मानी जा रही है आपको बता देंगे विद्यालय में अब तक के सभी प्रकार के प्रगति की समीक्षा और प्रस्तुतीकरण इस बैठक में रखी जाएगी इसको लेकर प्रखंड स्तर से जिला स्तर तक के पदाधिकारी इस बैठक के मॉनिटरिंग करने हेतु टैगिंग किए गए हैं अब देखना होगा कि कितना सफल यह बैठक होती है|

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×