झारखंडसाहेबगंज

लोक वाचन एक पहल 2023 कई स्कूल के छात्र छात्राओं ने लिया भाग

लोक वाचन एक पहल 2023
दूसरा एपिसोड जनहित क्लब महादेवगंज साहिबगंज के तत्वाधान में आज 8 जनवरी 2023 दिन रविवार को श्री राम चौकी बाजार महादेव गंज जिला साहिबगंज झारखंड के अंतर्गत स्कूली बच्चों के बीच पुस्तक वाचन करने की कला को विकसित करने के उद्देश्य को लेकर क्लब के द्वारा लोक वाचन कार्यक्रम कराया जा रहा है इसके अंतर्गत आज यह दूसरा एपिसोड आयोजित कराया गया आज के इस दूसरे एपिसोड में कई निजी स्कूल एवं सरकारी विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने हिंदी भाषा के पुस्तक का वाचन किया और इस अवसर पर क्लब के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल कलम टॉफी इत्यादि वितरण करके सम्मानित किया गया इस अवसर पर कौन कौन उपस्थित थे और क्या किया किस प्रकार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया पूरे अब हम विस्तार से आपको बताते हैं।


सर्वप्रथम इस लोक वाचन एक पहल 2023 के दूसरे एपिसोड में अतिथि के रूप में श्री संजीव कुमार शिक्षक श्री राजीव कुमार शिक्षक श्री कुणाल कुमार मंडल शिक्षक मोहम्मद जुल्फिकार अली शिक्षक मोहम्मद गौहर अली शिक्षक मोहम्मद अब्दुल अंसारी शिक्षक गौतम कुमार पासवान कपिल कुमार उमा अमृता फाउंडेशन के अनुराग राहुल गंगाजल रिकॉर्डिंग स्टूडियो के डायरेक्टर सुमन राज श्री सुनील कुमार यादव कार्यकारिणी सचिव जनहित क्लब महादेवगंज साहिबगंज स्थानीय लेखक व कवि नंदजी भारती स्थानीय लोक गायक राजेश कुमार यादव अभिभावक सुभाष कुमार यादव भवानी प्रसाद यादव हीरालाल यादव गनौरी यादव विकास कुमार मंडल गोलू कुमार मंडल क्लब के अध्यक्ष माखनलाल यादव सभी उपस्थित होकर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

तदुपरांत श्री गौतम कुमार पासवान ने किस प्रकार आप पुस्तक का वाचन करें पुस्तक वाचन करने से क्या फायदे होते हैं लगातार नियमित रूप से पुस्तक वाचन क्यों करें पुस्तक वाचन करने से हमारे जनकारी के अस्तर कैसे बढ़ती है और फिर इस आयोजन के नियम और तरीके की जानकारी विस्तृत रूप से प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच दी गई
अतिथियों में उपस्थित शिक्षक संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि

इस तरह का समाज में पहल होना स्कूल के बच्चों के लिए बेहतर है इसलिए आयोजन करने वाले बधाई के पात्र हैं हमें शिक्षा के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ने हैं एक बच्चे के लिए शिक्षा कितना महत्वपूर्ण है जैसी बातों को विस्तृत रूप से रखी गई और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना उनके द्वारा की गई उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम हर संभव तन मन धन से ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग करेंगे और बच्चों के बीच आकर शिक्षा के संबंध में बच्चों से बात करना बच्चों ने पुस्तक पढ़ने की कला विशेष करके पांचवा वर्ग के बच्चों ने बेहतरीन तरीके से पुस्तक पड़ा यह मुझे बहुत अच्छा लगा। वहीं शिक्षक राजीव कुमार ने बच्चों के बीच लगातार सामान्य प्रश्न उत्तर पुष्कर कार्यक्रम को रोचक बनाया।

आज के इस कार्यक्रम में निम्नांकित बच्चों ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया जो इस प्रकार हैं
अदिति राज संत जेवियर स्कूल साहिबगंज
कुमार संत जोसेफ माइकल स्कूल साहिबगंज रितिका कुमारी आदर्श विद्यालय साहिबगंज उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिप्रसाद दियारा अनिता कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय श्री राम चौकी शमा परवीन उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्वी मुस्लिम टोला श्री राम चौकी अंकिता कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय श्री राम चौकी मनीषा खातून उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिप्रसाद दियारा साहिबा प्रवीण उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगोता टोला अनन्या राज सिंह ,मध्य विद्यालय सोनपुर गंगा प्रसाद मोहम्मद चांद उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्वी मुस्लिम टोला

अमन कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगोता टोला, हर्ष कुमार संत जेवियर स्कूल साहिबगंज इंग्लिश स्कूल महादेवगंज खुशी कुमारी प्रोविडेंस स्कूल साहिबगंज शहनाज खातून उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्वी मुस्लिम टोला कोमल कुमारी संत जोसेफ विद्यालय साहिबगंज आर्यन राज संत जेवियर स्कूल साहिबगंज पार्वती कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय श्री राम चौकी अदिति कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय श्री राम चौकी रवि नंदन कुमार संत जोसेफ स्कूल साहिबगंज राजवीर रौनक ग्रीन गार्डन साहिबगंज प्रिंस कुमार संत माइकल स्कूल साहिबगंज कार्तिक कुमार श्री राम चौकी कोचिंग सेंटर महादेव गंज।

सभी बच्चों ने एक से एक बढ़कर अपनी प्रस्तुति दी आगे श्री गौतम कुमार पासवान कोचिंग संचालक श्री राम चौकी के द्वारा बताया गया कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर युवा दिवस के रूप में इसी कोचिंग के प्रांगण में चित्रांकन प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता होगी इसमें जो भी बच्चे भाग लेंगे उन्हें प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा श्री पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक शिक्षा जग है जहां पर हम शिक्षा को यज्ञ के रूप में देखते हैं ज्ञान का और प्रकाश का हवन समाज के अंतिम व्यक्ति तक जब तक नहीं पहुंचेगी तब तक इस देश की तरक्की संभव नहीं है।

शिक्षा स्वभाव के लिए अत्यंत जरूरी और उपयोगी बस तू है इसीलिए शिक्षा के लिए समाज के लोगों को आगे आना चाहिए हमेशा आयोजन करके यह बताने का प्रयास करते हैं कि हर बच्चों में पढ़ने की अपार संभावना है बस जरूरत है उन्हें समय से अवसर देने का लुक वाचन के बारे में उन्होंने कहा कि एक यह बढ़िया पहल है इसलिए ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए आईना दिखाते हैं इसलिए लोगों को इसमें आगे आने की आवश्यकता है। वहीं अंत में इस कार्यक्रम के समापन समारोह में मोहम्मद इजहार उर्दू मध्य विद्यालय छोटी कोदर्जनना के शिक्षक बच्चों के बीच एक अत्यंत सुंदर कविता पढ़कर बच्चों के मनोबल को बढ़ाया और उन्होंने कहा कि आपके बीच अपार संभावना है आप एक बढ़िया डॉक्टर बन सकते हैं आप एक बढ़िया कलेक्टर बन सकते हैं आप एक बढ़िया इंजीनियर बन सकते हैं आप एक बढ़िया है वैज्ञानिक बन सकते हैं इसलिए और मन लगाकर पढ़ें।

अंत में कार्यक्रम समापन की घोषणा श्री संजीव कुमार शिक्षक उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटी कोदर्जनना के द्वारा किया गया। और कहा कि यह एक बढ़िया ज्ञान उदय कार्यक्रम है ऐसे कार्यक्रम में बच्चों में पुस्तक पढ़ने की लालसा जगती है।लालसा हमेशा आपको किसी काम को करने के लिए प्रेरित करती है।

और लगातार प्रेरित और प्रेरणा आपको सफलता के लक्ष्य तक पहुंचा देती है इसलिए जरूरी है कि आप अपने पाठ और पुस्तक से लगाओ रखें क्योंकि पुस्तकों में ज्ञान रूपी सागर छुपा हुआ है आप जितना पुस्तकों का अध्ययन करेंगे आपके ज्ञान का स्तर धीरे धीरे बढ़ता चला जाएगा सब मिलाकर उन्होंने कहा कि यह एक रोचक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम है इसे और बड़े पैमाने पर करने की आवश्यकता है।

पहला एपिसोड पढ़े :- Click

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×