
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारा ब्लॉग फिल्मी टॉप न्यूज में इस पोस्ट में बताने वाला हु अभिनेता राजपाल यादव के जीवन के बारे में विस्तार से बताने वाला हु । आपको बहुत अच्छा लगेगा पढ़ कर तो प्लीज दोस्तो यह ब्लॉग को पूरा पढ़े ।

नाम – राजपाल यादव
जन्म – 16 march 1971
गाँव ka ek lrka कैसे पहुचा मुम्बई और बन गया सुपरस्टार ।
दोस्तो शाहजहांपुर के एक गाँव जिसका नाम कुंद्रा है उसी धरती पर 16 मार्च 1971 को जन्म लिया , राजपाल यादव का गाँव कुंद्रा एक ऐसा गांव था जहाँ न तो Bijali थी और न ही अच्छी शिक्षा के लिए स्कूल ।
राजपाल यादव के village मे टी वी भी नही था , एक इंटरव्यू में राजपाल ने बताया था कि हम टी वी देखने के लिए हम 4 दोस्त मिलकर दूसरे village जाते थे पैदल जो 3 किलो मीटर था।राजपाल यादव शुरू से ही मेहनती और लगनशील है इंसान है । राजपाल अपने नजदीकी शहर शाहजहांपुर में ही थियेटर ग्रुप जॉइन कर लिया उसके बाद भारतेंदु नाट्य अकादमी में 1992 से 1994 तक यानी कि 2 साल थियेटर किया और 1999 से 97 तक national school drama में नाम लिखवाया । ।
आज Rampal yada को इंडिया ही नही पूरे विश्व मे कॉमेडियन के रूप में जनता है । साथ ही साथ राजपाल इंटीरियर का भी रोजगार करते है । आज के time मे rajpal yadav करोड़ो दर्शको को हँसा हँसा कर लौट पोट कर दिए है वह हर संगीत प्रेमियों के दिल मे बसते है ।
Rajpal yadav ka biography in hindi
राजपाल यादव TV सीरियल में काम
Rajpal yadav ka TV serial me kam
Mungeri ke bhai nourangi ( durdarshan)
, मुंगेरी लाल के हसीन सपने ,
Rajpal yadav ka biography in hindi
राजपाल यादव का फिल्मे Rajpal yadav ka filme
Daddy cool , चल चला चल, बिल्लू , एक से बड़े दो , कल किसने देखा , दु नॉट डिस्टर्ब , दे दाना दन , बोलो राम , रन , kshati , khatta mitha , मिर्च , मस्ती एक्सप्रेस, सतरंगी, बिन बुलाए बरती, धामल , पुलिस गिरी, क्रिष 3 , मैं तेरा हीरो , दिल किया करे , मस्त , shul , jungle , piyar tune kiya kiya, ये zindagi का सफर, कोई मेरे दिल से पूछो , तुमको न भूल पाएंगे , कंपनी , लाल सलाम , हम किसी se कम नही , मैन दिल तुझको दिया , चोर मचाये शोर , रोड , मसीहा , डरना मनआ है , हंगामा , कल हो न हो, बेचारा piyar का मारा ,love ण नेपाल, इंसाफ , आन , गर्व , मुझस्व शादी करोगी , टार्जन , शर्त, मैन पियार कियु किया, सुभाष चंद्र बोस, डी , शादी नो 1 , अपना सपना many many, लव इन जापान , मालामाल , शादी से पहले , डरना जरूरी है , फिर हेरा फेरी , भागम भाग, पार्टनर, राम ,
= Rajpal की hight 5 फिट 2 इंच है ।
= Youtube , facebook पर अफवाह आया था कि राजपाल का मौत हो गया है
= फेवरेट हीरो अमीर खान , शक्ति कपूर
= फेवरेट मूवी शोले
= Rajpal yadav के 2 बेटियां है मोनी और हनी
= rajpalको बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक है
= Apna pasandida एक्टिंग गोगो ^अंदाज अपना अपना में
= rajpal बहुत सारे नाटक में काम किया
= Jangal मूवी में नेगेटिव काम किया था जो बहुत पसंद आया
= Rajpal के जन्म U P के एक छोटे गाव में हुआ था ।
= rajpal yadav ka एक bhai भी है जिसका नाम इंद्रपाल यादव है
Levitra Prezzo Italia
Stromectol
Superb, what a weblog it is! This webpage gives useful facts to us, keep it up.|