बिहार
मोहब्बत के दुश्मन आरती छोटू जैसी घटना सोनू और पंकज की
मोहब्बत के दुश्मन आरती छोटू जैसी घटना सोनू और पंकज की

- मोहब्बत के दुश्मन
जब से इस दुनिया का निर्माण ईश्वर ने किया है या यूं कहें कि जब से यह दुनिया बनी है तब से एक स्त्री और एक पुरुष दोनों को एक दूसरे को आकर्षित करते हैं यह संसार की सच्चाई है और यही आकर्षण एक दूसरे को नज़दीक लाती है संसार के किसी भाग में लोग इसे आसानी से स्वीकार करते हैं और कहीं लोग इसे स्वीकार नहीं करते दोस्तों आपको बताते हैं कि अभी से कुछ माह पहले बिहार के अररिया जिला में छोटू और आरती नाम के प्रेमी और प्रेमिका की घटना सोशल मीडिया के माध्यम से सारी दुनिया तक पहुंची थी अभी उस घटना का न्यायिक जांच और दोषियों पर करवाई प्रक्रिया अधीन है तब तक बिहार के समस्तीपुर जिला में फिर एक दिल को दहला देने वाली घटना घटी समस्तीपुर के सोनी नाम की बालिका पंकज नाम के लड़के से मोहब्बत करती थी सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिल रही है कि दोनों अपने कोचिंग में पढ़ाई करने के दरमियान एक दूसरे को दिल दे बैठे हैं | -
पंकज सोनूऔर अभी तो मोबाइल की दुनिया है फिर लोगों ने मोबाइल पर चैट करना शुरू कर दिया है व्हाट्सएप और मैसेज के माध्यम से अपने दिल की बात एक दूसरे को बताने लगे अभी तो मोहब्बत अपनी परवान पर चढ़ा ही था कि रक्षाबंधन के दिन पंकज की निर्मम हत्या अज्ञात लोगों द्वारा कर दी जाती है उसकी लाश रोड के किनारे एक बिजली के खंभे में बंधी हुई मिली अब बात अगर हम लोग आगे जानने का प्रयास करें तो यह प्रश्न उठता है कि एक पढ़ाई करने वाला लड़का का क्या कसूर रहा होगा कि लोगों ने उसे चोरी छुपे मार डाला वही सोनी से इसके बारे में पूछने से कि क्या आपके परिवार वालों ने ऐसा किया है तो सोनी कुछ भी बताने में असमर्थ चलिए यह घटना है जांच के क्रम में सामने आएगी किंतु हम अपने पोस्ट के माध्यम से इस प्रकार की घटना का घोर निंदा करते हैं और जरूर यह कहना चाहेंगे कि मोहब्बत करना गुनाह नहीं है गुनाह है इसे करने वाले को जो लोग आसानी से क़त्ल कर डालते हैं वही गुनाह है विशेष रुप से जो सोशल मीडिया के स्थानीय और लोकल पत्रकार बंधु हैं इस तरह के प्रश्न पीड़ित से नहीं करना चाहिए यकीन मानिए किसी का पहचान सार्वजनिक करना आगे किस प्रकार उसके जीवन में तकलीफ पैदा कर सकता है इस पर जरूर आपको सोचना चाहिए बाकी आप बहादुरी का काम किए हैं की इस प्रकार की चीजों को लोगों के सामने ला रहे हैं क्या हम यह मानकर चलें कि बिहार में मोहब्बत करना गुनाह है और ऐसे कार्य के लिए लोग कानून को अपने हाथ तक हाथ में ले सकते हैं अगर ऐसा है तो फिर यह बिहार प्रशासन और विधि व्यवस्था के लिए एक चुनौती होगा