World

बकरीद online मनाने की अपील क्या CM ठाकरे

बकरीद कब है 2020

सीएम ठाकरे  ने बकरीद (Bakrid) को सादगी से मनाने की अपील एक video कॉन्फ्रेंस में की इसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार,

गृह मंत्री अनिल देशमुख, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बकरीद एक अगस्त को है

CM ठाकरे ने बकरीद को सादगी से मनाने की अपील एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में की. इसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार,

गृह मंत्री अनिल देशमुख, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बकरीद 1 अगस्त को है.

वहीं, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सलाह दी कि लॉकडाउन और कंटेनमेंट जोन में लागू बैन पर विचार करते हुए अगर संभव हो तो कुर्बानी की रस्म online की जानी चाहिए.

देश में महाराष्ट्र कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है. मंगलवार को राज्य में कोविड-19 से 6,741 और लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई.

इसके बाद राज्य कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,67,665 हो गई है, जबकि कोविड-19 से 213 और लोगों की मौत के साथ जान गंवाने वालों की संख्या 10,695 तक पहुंच गई है

करीद पर बकरों का ऑनलाइन बाजार

Whatsapp पर बकरों की फोटो और कीमत

बकरीद कब है 2020- 1 अगस्त को 

कोरोना वायरस संक्रमण ने जिंदगी का तौर-तरीका बदल दिया है. बाजार खुलने के बावजूद लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.

एमपी के इंदौर में इस बार बकरीद पर दी जाने वाली बकरों की कुर्बानी के लिए खरीदारी Whatsapp पर हो रही है.

कोरोना वायरस की वजह से indore में बकरा बाजार नहीं लग पा रहा है. इसलिए व्यापारी और ग्राहक अब दोनों ही

ऑनलाइन हो गए हैं. बकरों की बिक्री और खरीदारी के लिए लोग Whatsapp और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं.

बकरों की बिक्री के लिए Whatsapp पर बना Group

बकरीद
बकरीद

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बकरों के व्यवसायी आरिफ खान ने कहा कि व्यापारियों ने Whatsapp पर ग्रुप बनाया है.

इसमें खरीदार और विक्रेता दोनों ही शामिल हैं. इस ग्रुप में विक्रेता बकरों की तस्वीरें, वीडियो और कीमत डालते हैं.

ग्रुप के जिन सदस्यों को अपने जरूरत के मुताबिक बकरा पसंद होता है वो उसके मालिक से संपर्क करता है.

इसके बाद बकरों को सामने जाकर देखा जाता है और मोल-भाव के बाद डील फाइनल हो जाती है. कई बार तो वॉट्सऐप पर ही बात बन जाती है.

Tags

Related Articles

7 Comments

  1. I just like the valuable info you provide to
    your articles. I will bookmark your blog and take
    a look at again right here regularly.
    I am relatively sure I’ll learn many new stuff proper right here!

    Good luck for the next!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×