
पुस्तक पढ़ने की कला क्या है?
जनहित क्लब महादेवगंज साहेबगंज के द्वारा नया साल के उपलक्ष में नया साल नई सोच नया कार्यक्रम 20 23 के तहत इंग्लिश मीडियम में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों का लोक वाचन कार्यक्रम एक पहल 2023 का आयोजन श्री राम चौकी बाजार स्थित श्री गौतम कुमार पासवान के कोचिंग परिसर महादेव गंज में किया गया इस कार्यक्रम में महादेव गंज ग्राम के वैसे छात्र-छात्रा जो इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं।
उनके बीच यह कार्यक्रम कराया गया इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों के बीच काफी हर्ष का माहौल बना बच्चों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया आपको बताते चलें कि बच्चों ने नए साल के उपलब्धि पर एक नई शुरुआत करके समाज में एक नई परिपाटी शुरू करने का कार्य किया है जो भी लोग इस कार्यक्रम को प्रत्यक्षदर्शी ग्रुप में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को देख रहे थे सभी लोगों ने इस कार्यक्रम को सराहा आपको आगे बताते हैं कि
1 क्या है लोक वाचन
यह स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को उनको पुस्तक पढ़ने की कला विकसित करने का एक प्लेटफार्म है जहां पर बच्चे आपस में पहुंचते हैं और फिर पहुंचकर पुस्तक पढ़कर अपनी सीखने की कला प्रदर्शित करते हैं सबसे बड़ी बात होती है कि इस लोक वाचन कार्यक्रम में बच्चों के अतिरिक्त उनके अभिभावक माता-पिता भी होते हैं जो खुद अपने बच्चे के सीखने के प्रदर्शन अपने आंखों से देखते हैं और कानों से सुनते हैं मिलाजुला कर कहे की दोनों को ही इस कार्यक्रम में आनंद आता है
2 क्यों जरूरी है यह कार्यक्रम
बच्चों में सीखने की प्रगति किस प्रकार होती है जब इसको हम सार्वजनिक रूप से करते हैं तब बच्चों में प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होती है साथ ही उनके माता-पिता अभिभावक यह जानकारी हमारे बच्चों की जानकारी का स्तर क्या है और हमें और कहां सुधार करने की आवश्यकता है तो यह मान के चलेगी एक विद्यार्थी के लिए सुधार का एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है
3 समूह बी में 4 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनका नाम इस प्रकार है।
कृष्ण कुमार प्रकाश कुमार उपाध्याय श्रुति कुमारी श्याम कुमार इनमें प्रथम स्थान कृष्ण कुमार को प्राप्त हुआ दूसरा स्थान श्रुति कुमारी को तीसरा स्थान श्याम कुमार को और चतुर्थ स्थान प्रकाश कुमार उपाध्याय को प्राप्त हुआ बच्चों को आयोजक क्लब के द्वारा मेडल और पेन के साथ-साथ चॉकलेट वितरण कराया गया|
4 समूहA इस ग्रुप में 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें शुभम कुमार सलोनी राज शुभम कुमार purnima कुमारी आर्यन राज ईशा श्री हर्ष कुमार आयुषी भारती अभिषेक कुमार अदिति राज त्रिशिका कुमारी और स्वाति कुमारी ने भाग लिया इस ग्रुप में प्रथम स्थान पूर्णिमा कुमारी को जबकि दूसरा स्थान ईशा श्री को तीसरा स्थान हर्ष कुमार को और चौथा स्थान शुभम कुमार को प्राप्त हुआ इन सभी छात्रों को मेडल पेन एवं चॉकलेट ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया|
यह लोक वासन कार्यक्रम को आनंददाई बनाने के लिए प्रतिभागी बच्चों से बीच-बीच में प्रश्न पूछ कर उनका मनोबल बढ़ाने का भी कार्यक्रम सतत किया गया इस कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में पूरे कार्यक्रम प्रतिभागियों के चयन में जज के रूप में श्री चंदन कुमार झा एवं श्री नीरज कुमार अपनी भूमिका अदा की वही इस कार्यक्रम में संत धनंजय वैष्णव अनुराग राहुल बरनवाल कोचिंग सेंटर के प्राचार्य शिक्षक मनोज कुमार मंडल शिक्षक कुणाल कुमार मंडल सुमन राज पवन माल तो हरेराम यादव शिक्षक राजकुमार यादव गौतम कुमार पासवान अंशु कुमार प्रभु नाथ यादव मिलती देवी लेखक नंदजी भारती संस्था के अध्यक्ष माखनलाल यादव क्लब के कार्यकारिणी सचिव श्री सुनील कुमार यादव समेत कई गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे और सभी लोगों ने बारी बारी से इस कार्यक्रम को संबोधित किया|
सभी बच्चों और प्रतिभागियों को नववर्ष की शुभकामना दी और अपनी संबोधन के जरिए बच्चों को प्रेरित करने का कार्य किया सभी लोगों ने कहा कि यह एक छात्र उपयोगी और समाज उपयोगी कार्यक्रम है ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को बोलने और सीखने की अवसर प्रदान होती है इसलिए ऐसे कार्यक्रम को लगातार आयोजित करने की आवश्यकता है । आपको बता दें कि लोक वाचन एक पहल 2023 नाम से आज यह पहला एपिसोड संपन्न हुआ है जबकि आने वाले रविवार को दूसरे एपिसोड को करने की तैयारी मैं सदस्य जुड़ जाएंगे।