New year Shayari 2021
Trending

नया साल में क्या करना चाहिए जो आपके घर लक्ष्मी आएगी

Happy new year kaise manaye

नया साल में क्या करना चाहिए जो आपके घर लक्ष्मी आएगी साल 2021 बस खत्म होने में ही है. इस साल के बीच में सभी ने covid -19 का भयंकर रूप देखा जिसके बाद उम्मीदें जताईं कि अगला साल अच्छा बीते. आमतौर पर हर व्यक्ति नई साल के प्रारंभ में साल के शुभ और अच्छे वक्त की कामना करता है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर-परिवार में खुशहाली और सुख-शांति बनी रहे तो आइए हम आपको बताते हैं, ऐसी कुछ खास चीजों के बारे में जो आप नए साल पर अपने घर लेकर जरूर आएं.भगवान कृष्ण के माथे पर सजता मोर पंख बेहद चमत्कारिक माना जाता है. कहते हैं किे मोर पंख से किस्मत सुधर जाती है. आप अपने घर द्वार में 1 से 3 मोर पंख रखें, इससे भाग्य प्रबल होगा और जीवन की सभी बाधाएं दूर होंगी. इससे आप अपने जीवन यापन में जो भी काम करते हैं, उसमें किस्मत का भी भरपूर सहयोग मिलता है.

Happy new year 2021
Happy new year 2021 naya sal

अगर आप धन लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने घर में कमलगट्टे की माला जरूर रखें. कमलगट्टे लक्ष्मी जी को प्रिय हैं. इसको आप अपने पूजा घर में रख सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे जीवन से धन से जुड़ी हुई परेशानियां दूर होंगी और धन प्राप्ति के मार्ग हासिल होते हैंअगर आप अपने घर में मिट्टी चाँदी या धातु का कछुआ लाकर रखते हैं तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. घर में सुख शांति पाने के लिए आप चांदी, पीतल या कांसे का कछुआ घर में ला सकते हैं, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस कछुए को आप उत्तर दिशा में रखें. ऐसा करने से घर परिवार में खुशहाली बनी रहती है और किस्मत भी साथ देती है.शास्त्रों में माना जाता है कि अगर पिरामिड की जैसा घर में रखी जाए तो इससे घर का वातावरण पॉजिटिव बनता है. घर की नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. अगर घर का वातावरण पॉजिटिव रहेगा तो घर परिवार के लोगों के बीच आपसी तालमेल बेहतर बने रहेंगे. इतना ही नहीं बल्कि घर के लोगों को अपने क्षेत्र में तरक्की भी हासिल होगी.

शास्त्रों के अनुसार चांदी का हाथी घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है, इससे घर में सुख-शांति और सुख-समृद्धि आती है, इतना ही नहीं बल्कि नौकरी में प्रमोशन भी मिलता है. आप अपने घर में ठोस चांदी का हाथी लाकर रखें. इससे लाभ प्राप्त होने की मान्यता है.

अगर आप मोती शंख को अपने घर में लाकर विधि-विधान पूर्वक तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखते हैं तो इससे धन संबंधित परेशानियां दूर होती हैं. मोती शंख चमकीला होता है. मोती शंख तिजोरी में रखने से, आपकी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी.

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×