biography

तेरा यार हूँ मै की दलजीत यानि सायंतनी घोष की जीवन परिचय

Sayantani ghos Biography in hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम TV सीरियल के स्टार कलाकार सुन्दर सुशील एवं रूपवती कलाकार के बारें में बता रहा हूँ जिसका नाम है सायंतनी घोष जी हाँ आपने सही सुना यह आर्टिस्ट अपने कला और बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती है |

हालांकि दोस्तों इस बार अपनी अदाकारी के लिए नहीं बल्कि बेबाकी के लिए खबरों में आई हैं. सायंतनी ने हाल ही में अपने फैंस के साथ जुड़ने के लिए एक सेशन रखा, जिसमें उनसे दर्शकों ने बहुत सारी सवाल पूछे लेकिन एक user ने तो हद ही पार कर दिया.

सायंतनी घोष

TV और मूवी सेलेब्स social Media पर हमेशा अपने फैन्स के साथ इंटरैक्टिव सेशन रखते हैं जिसके जरिए उनके चाहने वाले उनसे कुछ सवाल पूछते हैं लेकिन हर बार ऐसे सेशन में कुछ फूहड़, गन्दी और बकवास सवाल सामने आते ही हैं. सायंतनी ने भी Instagram पर सवाल-जवाब का सेशन रखा था मगर एक फैन ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया जिससे किसी को भी गुस्सा आना लाजमी है.

Sayantani Ghosh Photo

सवाल का सायंतनी ने दिया करारा जवाब फैन ने पूछा अपना ब्रा का साइज बताओ जिस पर sayantani ने उसे करारा उत्तर दिया. सायंतनी ने जवाब में कहा, ‘पहले मुझे अपने IQ का size या Leval बताओ. मुझे लगता है कि वह शून्य भी नहीं होगा. Ghosh के इस उत्तर से दर्शकों को खूब पसंद कर रहे हैं और सवाल पूछने वाले यूजर के बारे में बुरा-भला भी कह रहे हैं. बता दें कि सायंतनी ने साल 2006 में ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी जो तब से उन्होंने कई शो और धारावाहिक में काम किया है Sayantani Ghosh कुछ बंगाली मूवी और Bollywood फिल्में की है. 2013 में वह अजय देवगन के साथ फिल्म ‘हिम्मत वाला’ में भी काम किया है.

तेरा यार हूं मैं’ की ऐक्ट्रेस सायंतनी घोष की रील और रियल जिंदगी में विवाह हो रही है. जहां शो में बड़े धूमधाम से सभी शादी के कार्यक्रम होंगे, वहीं सायंतनी हकीकत जिंदगी में बड़े सादगी से सारे रीति-रिवाज करना चाहती हैं.
Kolkatta में 5 दिसंबर को अनुग्रह तिवारी, जो Sayantani के Boyfriend हैं, उनसे हो रही है। रेड कलर की साड़ी और गोल्डन ब्लाउज़ में अनुग्रह के साथ नज़र आ रही Sayantani Ghosh जितनी लवली लग रही हैं, उतनी ही लवली इस साड़ी को पहनने की वजह भी है।

एक इंटरव्यू में सायंतनी ने इस साड़ी के पीछे छीपी उस प्यारी से वजह को बताया। कहा, ‘मेरी नानी जी 2020 में गुज़र गई थीं।और मैं उनके सबसे ज्यादा करीब थी। मैं उनके मौजूदगी को महसूस करना चाहती थी। और मुझे पता है कि वो मुझे आशीर्वाद दे रही हैं। तो उनकी याद में, मैंने वो साड़ी पहनने का फैसला किया, जो उन्होंने मुझे दी थी।’

शादी Sayantani के अपना शहर कोलकाता से तो रिसेप्शन अनुग्रह के होमटाउन जयपुर से होगा। मजे की बात ये है कि सीरियल ‘तेरा यार हूं मैं’ में भी सायंतनी उर्फ दलजीत की शादी होने वाली है और ये इत्तेफाक ही है कि रील और रियल लाइफ की शादी आस-पास हो रही है। एक साधारण तरीके से तो दूसरी बड़ी धूमधाम और ड्रामे के साथ।

दलजीत संघ बंसल की विवाह पर सायंतनी ने बताया, ‘दलजीत की शादी एक फिल्मी वेडिंग के तौर पर होने जा रही है। लोग इस शादी की सभी रस्मों के दौरान होने वाले ड्रामे और एक्साइटमेंट के विटनेस होंगे। हालांकि मैंने अपनी रियल शादी को एकदम साधारण तरीके से करने का ऑप्शन चुना है। क्योंकि मैं अपने नजदीकियों और फ्रेंड के साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत करना चाहती हूं।’

साधारण तरीके से शादी करने की वजह पर सायंतनी ने बताया, ‘हम ऐसे कपल नहीं, जो सोशली एक्टिव हों। पब्लिकली कपल के तौर पर सामने आए हों। हमने अब तक का सफर एकदम साधारण तरीके से ही तय किया है, इसीलिए शादी भी उसी तरह कर रहे हैं साधारण तरीके से। हालांक मैं बोरिंग शादी भी नही चाहती।मुझे बचपन से ही दुल्हन बनने का शौक था। लेकिन एक डेली सोप की एक्ट्रेस होने के नाते आप तैयार होते हैं और हज़ार बार शादी करते हैं। इसलिए अब उनका बहुत अच्छे से तैयार होने और भारी लहंगे पहनने से मन भर चुका है।

वहीं शादी के बाद हनीमून पर जाने को लेकर किए गए सवाल पर सायंतनी ने कहा कि इसका अभी तक कोई प्लान नहीं है।वह तुरंत काम पर वापस आना चाहती हैं। फिलहाल हनीमून को 2022 तक के लिए होल्ड पर रखा गया है।सायंतनी घोष

Sayantani Ghosh net worth

Sayantani Ghosh date of of birth

Sayantani Ghosh tera yaar hoo main

नीरज चौपड़ा का जीवनी 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×