चुनाव से पहले गठबंधन पर मंडराया मुश्किलों का बादल ।। JMM ने पलड़ा भारी किया
आदिवासी इलाके की सीट पर भी पेच

चुनाव से पहले गठबंधन पर मंडराया मुश्किलों का बादल ।। JMM ने पलड़ा भारी किया
JVM और cpi महागठबंधन से रास्ते अलग करके चुनाव लड़ने का ढोल बजा चुका है और अब वही JMM ने आधी से ज्यादा सीट का दबाव डाल कर कांग्रेस और RJD को परेशानी में डाल दिया है । इस वजह से महागठबंधन खतरे में दिख रहा है।

Jmm ने कोंग्रेस के समक्ष प्रस्ताव रखा है कि स्टेट के टोटल 81 सीटों में से 42 सीट पर खुद चुनाव लड़ने का ताल ठोक रहे है ,और 39 विधान सभा sit अन्य Party के लिए छोड़ा है ।
सूत्रों का कहना है कि congres झारखंड में 28 सीट पर और राष्ट्र जनता दल 10 सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ने का भरपूर कोशिश कर रहे है , ऐसे Male अब 16 sit पर खरे होने का एलान कर दिया ।

कांग्रेश इस वक्त jharkhand विकाश मोर्चा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी को महागठबंधन में शामिल करने का जदोजहद कर रहे है
पहारिया और adiwasi ST सीटो पर भी तालमेल नही बना पा रहा है
Congres एंड JMM के बीच पहारिया आदिवासी इलाका का 28 सीट पर घुरची फंदा लगा हुआ है , कांग्रेस को हेमंत सोरेन ने 4 सीट से ज्यादा नही देना चाहते है JMM ने सिर्फ जगरनाथपुर ,माणिक , खिजरी , लोहरदग्गा ही देना चाहते है.
जबकि congres की मांग 6 सीट है जो इस प्रकार है – बेरमो , विश्रामपुर, मधुपुर , हटिया और घाटशीला जो कि कांग्रेस चाहती है कि इन सीटों पर हमारे congress के Leader लड़ सके जो आदिवासी सीट सुरक्छित है ।
Low Price Viagra
Stromectol
Will Amoxicillin Help A Uti
furosemide generic
best site to buy priligy