World

चुनाव से पहले गठबंधन पर मंडराया मुश्किलों का बादल ।। JMM ने पलड़ा भारी किया

आदिवासी इलाके की सीट पर भी पेच

चुनाव से पहले गठबंधन पर मंडराया मुश्किलों का बादल ।। JMM ने पलड़ा भारी किया

JVM और cpi महागठबंधन से रास्ते अलग करके चुनाव लड़ने का ढोल बजा चुका है और अब वही JMM ने आधी से ज्यादा सीट का दबाव डाल कर कांग्रेस और  RJD को परेशानी में डाल दिया है । इस वजह से महागठबंधन खतरे में दिख रहा है।

jharkhand chunav 2019
jharkhand bidhan sabha chunav 2019

 

Jmm ने कोंग्रेस के समक्ष प्रस्ताव रखा है कि स्टेट के टोटल 81 सीटों में से 42 सीट पर खुद चुनाव लड़ने का ताल ठोक रहे है ,और  39 विधान सभा  sit अन्य Party  के लिए छोड़ा है ।

सूत्रों का कहना है कि congres झारखंड में 28 सीट पर और राष्ट्र जनता दल 10 सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ने का भरपूर कोशिश कर रहे है , ऐसे Male  अब 16 sit पर खरे होने का एलान कर दिया ।

jharkhand chunav 2019
jharkhand chunav 2019

कांग्रेश इस वक्त  jharkhand  विकाश मोर्चा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी को महागठबंधन में शामिल करने का जदोजहद कर रहे है

पहारिया और adiwasi  ST  सीटो पर भी तालमेल नही बना पा रहा है

Congres एंड JMM के बीच पहारिया आदिवासी इलाका का 28 सीट पर घुरची फंदा लगा हुआ है , कांग्रेस को हेमंत सोरेन ने 4 सीट से ज्यादा नही देना चाहते है JMM ने सिर्फ जगरनाथपुर ,माणिक , खिजरी , लोहरदग्गा ही देना चाहते है.

जबकि congres की मांग 6 सीट है जो इस प्रकार है – बेरमो , विश्रामपुर, मधुपुर , हटिया और घाटशीला जो कि कांग्रेस चाहती है कि इन सीटों पर हमारे congress  के  Leader लड़ सके जो आदिवासी सीट सुरक्छित है ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×