साहेबगंज
घरेलू विवाद के कारण पति ने लगाया फांसी कर लिया अपना जीवन लीला समाप्त

घरेलू विवाद के कारण पति ने लगाया फांसी कर लिया अपना जीवन लीला समाप्त
घरेलू विवाद में पति पत्नी के झगड़े के कारण पति झूल गया फांसी पर साहिबगंज जिला मुख्यालय के बरहेट के फुल बंगा गांव में घरेलू विवाद के कारण पति ने लगाया फांसी कर लिया अपने जीवन लीला को समाप्त बताया जा रहा है कि महबूब आलम 2 दिन पहले अपने ससुराल तालझारी अयोध्या गया था और रात में अपने घर वापस लौटा इसी बीच रात में ही महबूब आलम घर में ही फांसी पर लटका मिला इधर परिजन का कहना है कि महबूब आलम की पत्नी अपने पति को बुलाकर अपने मायके गई थी वहां से रात में आया तो गुस्से में था और रात में फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया आगे परिजन ने बताया कि महबूब आलम की पत्नी पैसा जेवर लेकर चली गई थी इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक डॉक्टर मोहन पोस्टमार्टम के लिए जुटे