साहेबगंज

गुरुगोष्ठि में दिया कई निर्देश Sahibganj News

साहिबगंज संध्या महाविद्यालय साहिबगंज राजमहल के विश्व प्रसिद्ध पहाड़ियों के तराई में बसा हुआ शाहिद ब्रजनगर इसके उत्तरी छोर पर विश्व प्रसिद्ध गंगा नदी बहती है पहाड़ के तराई में बना हुआ संध्या महाविद्यालय इस जिले के बच्चों और छात्रों के लिए एक सर्व सुलभ महाविद्यालय है।गुरुगोष्ठि में दिया कई निर्देश

और अत्यंत ही खूबसूरत वादियों में यह महाविद्यालय अवस्थित है इसके वर्तमान में प्राचार्य के रूप में श्री शंभू नाथ पाठक कार्यरत हैं जो अत्यंत मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव की व्यक्तित्व वाले आदमी है!

9 फरवरी 2023 को साहिबगंज सदर प्रखंड में अवस्थित विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक का मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन संध्या महाविद्यालय के सभागार में आहूत की गई इस बैठक की अध्यक्षता नियमा अनुकूल प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा किया जाता है।

गुरुगोष्ठि में दिया कई निर्देश

इसी परिपेक्ष में श्री प्रफुल्ल चंद्र सिंह वर्तमान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी साहिबगंज के द्वारा इस गोष्ठी में उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों को झारखंड के अभिवादन शब्द जोहार से सामूहिक अभिनंदन किया गया है इसके बाद गोष्टी की कारवाही प्रारंभ की गई!

इस प्रकार 9 फरवरी 2023 को मासिक गुरु गोष्ठी संपन्न हुई मेरे ख्याल से साहिबगंज प्रखंड मैं अब तक इतनी भी गुरु गोष्ठी हुई है उन सब में आज की गुरु गोष्ठी सर्वाधिक और यादगार गोष्टी कही जा सकती है।

आज की गोष्ठी में विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित होकर जिस प्रकार शिक्षकों को ऊर्जावान और उत्साहवर्धन के साथ नैतिक पाठ पढ़ाने का कार्य किया है निश्चित तौर पर शिक्षकों के मानसिकता और अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाने के लिए अत्यंत लाभदायक और प्रेरणादायक होगी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लगातार यह प्रयास किया कि शिक्षकों को जागरूक किया जाए उनको मोटिवेट किया जाए क्योंकि उनकी जागरूकता ही एक बेहतर परिणाम दे सकती है।

गुरुगोष्ठि में दिया कई निर्देश

इसलिए आज लगातार नैतिकता के पाठ बताने के क्रम में स्वामी विवेकानंद और अन्य घटनाओं का उदाहरण प्रस्तुत कर लगातार प्रयास किया गया कि आप यहां से बेहतर कैसे करें।

आज के बैठक में उमेश कुमार पंडित दुर्गेश नंदिनी नीलम कुमारी सजल रंजन दास राजेश कुमार अरुण प्रभाकर चौहान हरेंद्र शर्मा लक्ष्मण प्रसाद दास मनीष श्रीवास्तव डॉक्टर रानी झा सुशीला देवी राजीव कुमार नगीना मंडल मनोज यादव सुभाष कुमार मोहम्मद गौहर अली राजेंद्र प्रसाद यादव देव नारायण यादव रमेश पासवान प्रदीप पासवान समेत सभी विद्यालय के प्रभारी उपस्थित थे।

बेहतर परिणाम के लिए आगे बड़े…..

माखन लाल यादव
प्रखंड साधन सेवी साहिबगंज

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×