झारखंडसाहेबगंज

करोना के बाद पहली बार की गई गुरु गोष्ठी

आज दिनांक 13 सितंबर 2022 को राजस्थान इंटर विद्यालय साहिबगंज साहिबगंज प्रखंड के विद्यालयों का मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया इस गुरु गोष्ठी की अध्यक्षता श्री प्रफुल्ल प्रफुल्ल चंद्र सिंह नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी साहिबगंज के द्वारा किया गया इस बैठक में उनके साथ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड साधन सेवी संकुल साधन सेवी रिसोर्सेस शिक्षक एवं सभी विद्यालयों का प्रभारी भाग लिए विशेष रुप से इस बैठक में श्री राजेश कुमार पासवान जिला शिक्षा अधीक्षक साहिबगंज शामिल होकर शिक्षकों को संबोधित किया आज के बैठक में किन बिंदुओं पर चर्चा की गई उसे आगे बताया जा रहा है
1 सर्वप्रथम नव पदस्थापित जिओ का गुरु गोष्ठी सदन भवन में सामूहिक अभिनंदन किया गया वही शिक्षक मनोज राय गुलाब का फूल देकर स्वागत किया तथा बंगला बालक स्थापना विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती चंदना सिंह ने डायरी एवं कलम देकर स्वागत किया।
2 शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं इसीलिए विभाग के कोई भी कार्य तन मन और समर्पित भाव से करते हैं इसलिए शिक्षक विभागीय कार्यों का संपादन समय से करें
3 विशेष रूप से विद्यालयों में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम इस महीने के 30 तारीख तक अलग-अलग गतिविधियों के साथ आयोजित होगा विद्यालय इसका आयोजन करेंगे और विभाग द्वारा जारी किया गया गूगल लिंक पर सूचनाओं को भेजेंगे।

करोना के बाद पहली बार की गई गुरु गोष्ठी
4 विद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाना है आपको बता दें कि इस कार्य की समीक्षा सप्ताह में जिला के उपायुक्त एवं विभागीय सचिव के द्वारा की जाती है इसलिए शिक्षक इसे गंभीरता से लें
5 विद्यालयों में सीजन और नामांकन को रोकने के लिए जरूरी है कि आप के पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित हो


6 ई विद्या वाहिनी के साइड पर पुस्तक वितरण का विवरण शिक्षक जरूर भर दे और प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की सूची समय से कार्यालय को उपलब्ध कराएं इसमें अगर बच्चे वंचित रहते हैं तो उसकी सारी जवाबदेही विद्यालय के प्रभारी की होगी
7 60 वर्ष की आयु पूरा करने वाली रसोईया को चिन्हित करें और उन्हें नियमानुसार विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक करके उन्हें कार्यमुक्त करें
8 कोविड-19 के दौरान प्रतिपूर्ति भत्ता का भुगतान शीघ्र किया जाए वहीं मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति सामान्य छात्र छात्राओं के लिए सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जल सेनानी नामक कमेटी के सभी विद्यालयों में गठन किया जाना है शिक्षक इसका अनुपालन तुरंत करें जो भी विद्यालय या शिक्षक बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बनाएंगे उनका वेतन स्थगित कर दिया जाएगा मध्यान्ह भोजन योजना किसी भी हालत में विद्यालयों में बंद नहीं हो शिक्षक सुनिश्चित करेंगे इस हेतु जिला द्वारा सभी विद्यालयों के लिए राशि आवंटित कर दी गई है वही जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय ने बताया कि वैसे विद्यालय जो प्राथमिक के रूप में संचालित हैं और वहां पर 25 छात्र से कौन नामांकित संख्या है और अगर कोई मिडिल स्कूल है और उनका नामांकन 50 से कम है तो इसकी सूची शीघ्र जिला को उपलब्ध कराई जाए
महाराज के गुरु गोष्ठी के सफल आयोजन के क्रम में सभी विद्यालयों के प्रभारी उपस्थित रहे और सभी शिक्षकों का समस्याओं से भी अवगत हुए शिक्षक बेहतर रूप से विद्यालय संचालन करें उनकी समस्याओं पर विभाग अवश्य शीघ्र कार्रवाई करेगी|

स्कूल में बनेगा जाति प्रमाण पत्र – Click

Tags

Related Articles

2 Comments

  1. I was very happy to seek out this web-site.I needed to thanks in your time for this glorious read!! I definitely having fun with each little little bit of it and I’ve you bookmarked to take a look at new stuff you blog post.

  2. This blog is definitely rather handy since I’m at the moment creating an internet floral website – although I am only starting out therefore it’s really fairly small, nothing like this site. Can link to a few of the posts here as they are quite. Thanks much. Zoey Olsen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×