
अनुराग राहुल बने जिला अध्यक्ष !!
स्वागत समारोह आयोजित कर किया गया अभिनंदन !!
भारतीय वैश्य महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी ने युवा प्रकोष्ठ साहिबगंज जिला अध्यक्ष के लिए अनुराग राहुल एवं जिला सचिव के रूप में अमन कुमार होली की नियुक्ति पत्र प्रेषित किया है.
इस अवसर पर आज भारतीय वैश्य महासभा की एक बैठक सह स्वागत समारोह एल. सी. रोड स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई . बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता उर्फ पुतुल बाबू ने किया. इस अवसर पर अनुराग राहुल को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अनुराग राहुल को माला पहनाकर स्वागत किया. अमन कुमार होली के जिला से बाहर रहने के कारण उनके पिता अशोक कुमार साह जी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया तथा माला पहना कर सम्मानित किया गया. महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से वैश्य समाज को मजबूत करने के लिए शीघ्र ही साहिबगंज के सभी प्रखंडों में संगठन का विस्तार किया जाएगा. इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अनुराग राहुल ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व दिया है मै अच्छे से निभाऊँगा।
